करनाल: हरियाणा में सिपाही पद के पेपर लीक कांड (Constable Paper Leak case) में परत दर परत नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में करनाल पुलिस ने फरीदाबाद सेक्टर-28 चौकी में तैनात सिपाही लोकेश को गिरफ्तार (Faridabad police constable arrested) किया है. इसके अलावा अब तक करनाल पुलिस इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें से 6 को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और 1 आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फरीदाबाद सेक्टर-28 चौकी में तैनात सिपाही लोकेश को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि सिपाही लोकेश सात अगस्त से ही चौकी से गैर हाजिर चल रहा था. सात अगस्त को ही हरियाणा सिपाही भर्ती परीक्षा थी, जिसे पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था. अब करनाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है ताकि मामले की जड़ तक पहुंचा जा सके.
खबर है कि सिपाही लोकेश साल 2019 में पुलिस में भर्ती हुआ था. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद साल 2020 में उसकी तैनाती फरीदाबाद हुई थी. पहले वो सेक्टर-31 थाने में तैनात रहा, अब करीब चार महीने से सेक्टर-28 चौकी में तैनात था.
बता दें कि, सिपाही पद के लिए ये परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी. दोनों दिन सुबह और शाम दो हिस्सों में ये परीक्षा होनी थी. शनिवार को सुबह की परीक्षा तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन शाम की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसके बाद छात्रों में काफी रोष देखने को मिला. कई छात्रों ने कहा कि अब वो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे.