ETV Bharat / state

Clerks strike in Haryana: करनाल में थाली बजाओ सरकार जगाओ प्रोटेस्ट, 1 महीने से हड़ताल जारी

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 7:12 PM IST

बेसिक पे 35,400 रुपये करने की मांग को लेकर हरियाणा के विभिन्न विभागों के लिपिक वर्गीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे.

Clerks strike in Karnal Mini Secretariat
हरियाणा क्लर्क हड़ताल

करनाल: हरियाणा में पिछले एक महीने से क्लर्कों की हड़ताल जारी है. क्लर्क अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. गुरुवार को करनाल में प्रदेश स्तरीय क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लिपिक कर्मचारियों ने लघु सचिवालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: Clerks Strike in Haryana: हरियाणा में लिपिक कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर जताया रोष, कांग्रेस विधायक ने किया समर्थन

लिपिक कर्मचारियों के प्रदर्शन का गुरुवार यानी 3 अगस्त को 30 वां दिन रहा. उनकी भूख हड़ताल का आज 13 वां दिन है. लिपिक कर्मचारियों की मांग है कि उनका वेतनमान 35 हजार 400 रुपये किया जाए. अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को लिपिक कर्मचारियों ने थाली बजाओ सरकार जगाओ के नाम से प्रदर्शन किया. लिपिक कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक मांग नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन यूं ही करते रहेंगे और लिपिक 35,400 वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.

लिपिक कर्मचारी नेता परमजीत सिंह ने कहा कि लिपिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 30 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सरकार के साथ उनकी अभी तक 3 बार मीटिंग हुई है. जिसमें उन्होंने वेतनमान बढ़ाने के जो मुख्य 10 बिंदु होते हैं. उन पर भी चर्चा की, लेकिन कोई भी नतीजा सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस धरने को लंबा चलाना चाहती है. तथा पब्लिक को परेशान करना चाहती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लिपिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, पे ग्रेड बढ़ाने की कर रहे मांग

लिपिक कर्मचारी परमजीत ने कहा कि सरकार आम जनता को क्लर्कों के खिलाफ भड़काना चाहती है. लेकिन कर्मचारी लगातार पहले भी सरकार का काम करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे. परमजीत ने कहा कि वो जनता को परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन अपने हक की उनकी मांग जायज है. मौजूदा समय में उनका जो वेतनमान है, वह 19 हजार 900 रुपये है. ऐसे में घर खर्चा चलाना बेहद मुश्किल है. इसी को लेकर आज उन्होंने थाली बजाओ सरकार जगाओ के रूप में थाली बजाकर अपना प्रदर्शन किया है.

लिपिक कर्मचारी नेहा ने कहा कि लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसके कारण मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. सरकार ने पिछले 40 सालों से कर्मचारियों का कोई भी इंक्रीमेंट नहीं किया है. अब सरकार को लिपिक कर्मचारियों की मांग गलत लग रही है. उन्होंने कहा कि यदि लिपिक कर्मचारियों के कामकाज को देखा जाए तो उनकी यह मांग भी काफी कम है.

ये भी पढ़ें: Clerks strike in Haryana: बेसिक पे 35,400 रुपये करने की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लिपिक वर्ग के कर्मचारी

वेतन बढ़ोतरी की मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी क्लर्कों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें तुरंत मान लेती है तो वो अपने कार्य पर जल्द वापस लौटेंगे. हड़ताल के चलते जो भी काम आम जनता के रुके हुए हैं, उन्हें जल्द पूरा करेंगे. क्लर्क कर्मचारी 5 जुलाई से लघु सचिवालय परिसर में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के साथ लिपिक वर्ग की सरकार के साथ 3 बार मीटिंग हो चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है.

Last Updated : Aug 3, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.