ETV Bharat / state

दिल्ली से पहली बस पहुंची कैथल, रोडवेज बस में इन सावधानियों को अपनाया गया

author img

By

Published : May 20, 2020, 5:22 PM IST

दिल्ली से लगभग 60 दिन बाद पहली हरियाणा रोडवेज की बस कैथल पहुंची. जिसके चालक और परिचालक से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान परिचालक ने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में उनके द्वारा लगातार फंसे हुए लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है.

Haryana Roadways bus reached Kaithal from Delhi
कैथल: दिल्ली से पहली बस पहुंची कैथल, ईटीवी भारत की टीम ने की चालक से खास बातचीत

कैथल: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्पेशल बस और ट्रेन की सहायता से लोगों को उनके गृह राज्य भेज जा रहा है. वहीं लगभग 60 दिन के बाद दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की पहली बस कैथल पहुंची.

इस दौरान हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जो लोग फंसे हुए हैं. उनको निकालने के लिए उनके द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. साथ ही गाड़ी में बैठने से पहले अपने आप को और गाड़ी को भी अच्छे तरीके से सैनिटाइज करते हैं. साथ ही बस में यात्रियों को बैठने से पहले सभी का मेडिकल किया जाता है और थर्मल स्कैनिंग की जाती है.

दिल्ली से पहली बस पहुंची कैथल, रोडवेज बस में इन सावधानियों को अपनाया गया

साथ ही उन्होंने बताया कि गाड़ी में बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाता है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि कोरोना के कहर को देखते हुए परिवार वाले चिंता करते हैं. लेकिन फिर भी हमारा प्रथम कर्तव्य बनता है कि हम इस मुश्किल की घड़ी में अपनी ड्यूटी पर रहकर लोगों की सेवा करें.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन 4.0: हरियाणा में अब कोई रेड जोन नहीं, सभी कमर्शियल गतिविधियों को मंजूरी

बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्पेशल बस और ट्रेन चलाई है. ताकि लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजा जा सके. वहीं लगभग 60 दिन बाद दिल्ली से पहली बस कैथल पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.