ETV Bharat / state

Haryana Group D Exam: ग्रुप D अभ्यर्थियों को 'मनोहर' तोहफा, परीक्षा के दिन फ्री होगी रोडवेज बस सेवा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 16, 2023, 6:51 PM IST

Haryana Group D Exam: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ग्रुप डी के अभ्यर्थियों को तोहफा देते हुए बड़ी घोषणा की है. 21 और 22 अक्टूबर को होने वाले परीक्षा के लिए अभ्यर्थी प्रदेश के किसी भी परीक्षा सेंटर में रोडवेज बस सेवा से फ्री में जा सकते हैं.

Haryana Group D Exam
हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा पर सीएम मनोहर लाल

सीएम ने किया ग्रुप D अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा का ऐलान

कैथल: हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के दिन रोडवेज सेवा फ्री करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ग्रुप डी के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम के दिन एक बस पास की तरह काम करेगा. एडमिट कार्ड दिखाकर बच्चे हरियाणा के किसी भी एग्जाम सेंटर में फ्री में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: HSSC Group D Recruitment: सीईटी ग्रुप डी परीक्षा का शेड्यूल जारी, 13,536 पदों के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

आपको बता दें कि ग्रुप डी की लिखित परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को होनी है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ग्रुप डी के 13 हजार से अधिक पदों के लिए भर्तियां करने वाला है. सीईटी ग्रुप डी की यह लिखित परीक्षा विभिन्न विभागों के लिए 13536 पदों के लिए होगी. यह परीक्षा करीब 13 लाख 75 हजार 151 परीक्षार्थी देंगे और एग्जाम दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 11:45 और दूसरी 3 बजे से 4:45 तक एग्जाम होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा की हर एक सिटिंग में करीब 3 लाख 44 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने परीक्षा के लिए चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा के 17 अन्य जिलों में भी एग्जाम सेंटर बनाए हैं. इसके अलावा, दिव्यांग और महिला परीक्षार्थियों का भी खास ख्याल रखा गया है. जिसके चलते दिव्यांग परीक्षार्थियों को गृह जिले में सेंटर मिलेगा, जबकि महिला परीक्षार्थियों के लिए गृह जिला या कम दूरी में ही परीक्षा केंद्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Haryana CET Exam Controversy: HSSC ने जारी की ग्रुप 56 और 57 की Answer Key, 14 अगस्त तक दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.