कांस्टेबल पेपर लीक: पकड़ा गया 50 हजार का इनामी, वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 4:02 PM IST

कांस्टेबल पेपर लीक 50 हजार इनामी गिरफ्तार
कांस्टेबल पेपर लीक 50 हजार इनामी गिरफ्तार ()

कांस्टेबल पेपर लीक मामले (haryana constable paper leak) में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. इस मामले के प्रमुख आरोपियों में शामिल 50 हजार के इनामी और एक अन्य को कैथल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कैथल: हरियाणा में हुई कांस्टेबल पेपर लीक मामले (haryana constable paper leak) में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अभी तक कई आरोपी फरार हैं. इनमें से कई आरोपियों को ऊपर पुलिस इनाम भी घोषित किया हुआ है. इसी में से एक 50 हजार का इनामी आरोपी को कैथल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कैथल ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा मामले की आगामी जांच करते हुए हिसार के रहने वाले 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी नवीन निवासी माजरा साथ ही दूसरे आरोपी सौरव को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी के मुताबिक आरोपी नवीन 4 अगस्त को हिसार के होटल में पेपर आउट करवाने को लेकर हुई मीटिंग में शामिल था. उक्त मामले में पहले गिरफतार किए जा चुके आरोपी नरेंद्र निवासी माजरा द्वारा आरोपी नवीन को आंसर-की (constable paper leak answer key) आगे कैंडीडेट को पढ़ाने के लिए दी गई थी. आरोपी सौरव को नवीन द्वारा आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी. आरोपी सौरव के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाईल फोन पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल पेपर लीक: जम्मू का मास्टर माइंड, पुलवामा में छपा पेपर, ऐसे रचा गया खेल

एसपी ने बताया कि पुलिस महनिदेशक हरियाणा पंचकुला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफतारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए ईनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफतारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है. 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी नवीन को पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जायेगी.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामला: 11 आरोपियों को जानकारी दो और लखपति बन जाओ, सभी पर इनाम घोषित

क्या है पेपर लीक केस?: हरियाणा में सिपाही पद के लिए ये परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी, लेकिन परीक्षा के दौरान पेपर लीक होनी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसके बाद कई छात्रों ने कहा कि अब वो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे. हालांकि बाद में इसके तार कई पुलिसकर्मियों से भी जुड़े होने के सबूत मिले. इससे पहले भी राज्य में कई बार पेपर लीक होने के कारण कई परीक्षाएं रद्द हुई थी. बहरहाल मनोहर सरकार आए दिन लीक होते पेपर के मामलों से परेशान है. यही वजह है कि सरकार विधानसभा के इसी सत्र में पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पेपर लीक मामले में कश्मीर कनेक्शन, मुख्य आरोपी एजाज ने करोड़ों में किया सौदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.