ETV Bharat / state

जींद: जल संरक्षण अभियान के तहत लगाए जा रहे रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, जल निकासी में मिलेगी मदद

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:17 PM IST

जल संरक्षण को लेकर नगर परिषद जींद ने करीब 19 रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का फैसला किया है, जिससे भूमिगत जलस्तर में सुधार के साथ-साथ, जल निकासी में भी मदद मिलेगी.

जल संरक्षण अभियान के तहत लगाए जा रहे रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम

जींद: जींद नगर परिषद ने जल संरक्षण अभियान के तहत जिले के पार्कों में 19 रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का फैसला किया है. जिसको लेकर काम लगातार चल रहा है.

क्लिक कर वीडियो देखें

इस सिस्टम के लग जाने से बरसात के मौसम में लगातार हो रहे लाखों लीटर पानी के नुकसान से बचा जा सकता है. इन पार्कों में जमीन के अंदर बोर करके पाइपें डाली जा चुकी हैं और केवल पिट बनाने का काम बाकी है. इसी बारिश के सीजन में ये सिस्टम शुरू हो जाएंगे.

भूमिगत जलस्तर में होगा सुधार

भूमिगत पानी रिचार्ज नहीं होने से जहां जलस्तर लगातार गिर रहा है. जो पानी जमीन से ट्यूबवेल व सबमर्सिबल के माध्यम से निकाल रहे हैं. उनमें टीडीएस की मात्रा ज्यादा होने से पीने लायक नहीं हैं. जिससे लगातार जल संकट बढ़ रहा है. रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से नगर परिषद लाखों लीटर पानी का संचय कर सकेगी. जिससे भूमिगत पानी में भी सुधार होगा.

यह भी खबर पढे़ं: धारा-370 हटने के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, कश्मीरी छात्रों की बढ़ाई गई सुरक्षा

नगर परिषद के एक्सईन नवीन ने बताया कि पूरे देश में चल रहे जल संरक्षण अभियान के तहत जींद में 19 पार्कों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं. जल्द ही ये बनकर तैयार हो जाएंगे जिससे निकासी की समस्या भी खत्म हो जाएगी और भूमिगत जल स्तर में सुधार भी होगा.

Intro:जल संरक्षण को लेकर नगर परिषद जींद ने एक नायाब तरीका निकाला है तरीका एक नायाब तरीका निकाला है तरीका निकाला है जिससे शहरवासियों को दो फायदे होंगे एक तो भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होगी दूसरा जींद शहर शहर में बढ़ोतरी होगी दूसरा जींद शहर शहर स्तर में बढ़ोतरी होगी दूसरा जींद शहर शहर भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होगी दूसरा जींद शहर शहर में बढ़ोतरी होगी दूसरा जींद शहर शहर स्तर में बढ़ोतरी होगी दूसरा जींद शहर शहर में बढ़ोतरी होगी दूसरा जींद शहर शहर में पानी की निकासी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। फिलहाल शहर के 19 पार्कों में इस पर काम चल रहा है। इन पार्कों में जमीन के अंदर बोर करके पाइप डाली जा चुकी हैं और केवल पिट बनाने का काम बाकी है। इसी बारिश के सीजन में ये सिस्टम शुरू हो जाएंगे। हर साल मानसून की बारिश में लाखों लीटर पानी शहर में सीवरों में व्यर्थ बह जाता है। भूमिगत पानी रिचार्ज नहीं होने से जहां जल स्तर लगातार गिर रहा है। जो पानी जमीन से ट्यूबवेल व सबमर्सिबलों के माध्यम से निकाल रहे हैं, उसमें टीडीएस की मात्रा ज्यादा होने से पीने लायक नहीं है। जिससे लगातार जल संकट बढ़ रहा है। रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम से नगर परिषद लाखों लीटर पानी का संचय करेगी। जिससे भूमिगत पानी में भी सुधार होगा।




Body:बारिश के सीजन में नगर परिषद के लिए निकासी भी बड़ी चुनौती रहती है। सेक्टरों व शहर की दूसरी कॉलोनियों में कई फीट तक पानी भर जाता है। वहीं पार्क भी तालाब का रूप ले लेते हैं। कई जगहों पर तो बारिश के दो दिन बाद भी पानी भरा रहता है। रिचार्ज सिस्टम से पानी जमीन के अंदर चला जाएगा, जिससे पार्कों के साथ-साथ आसपास के एरिया में भी जलभराव की समस्या से निजात मिल सकती है।


नगर परिषद के एक्सईन नवीन ने बताया की पूरे देश में चल रहे जल संरक्षण अभियान के तहत जींद में 19 पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं , जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएंगे जिससे निकासी की समस्या भी खत्म हो जाएगी और भूमिगत जल  स्तर  में सुधार भी होगा

बाइट -  नवीन , एक्सईन नगर परिषद

Conclusion:लगातार गिरते जल स्तर को लेकर सरकार व एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) भी इसको लेकर गंभीर हैं। जिसके लिए जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है।  जींद में हमेशा से ही पानी की  निकासी का मुद्दा समय समय लोग उठाते रहते है, जिसक लेकर भी नगर परिषद ने पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम स्थापित करने की का फैसला लिय़ा। ताकि बारिश के पानी की बर्बादी को रोकने साथ-साथ गलियों व पार्कों में भरने वाले पानी की निकासी हो सके।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.