ETV Bharat / state

जींद से अयोध्या और बनारस के लिए सीधी ट्रेन शुरू, जानिए कहां-कहां रुकेगी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 10:23 PM IST

Jind Ayodhya Train: जींद जिला अब अयोध्या और बनारस से सीधी ट्रेन सेवा से जुड़ गया है. रेलवे ने मालदा-दिल्ली एक्सप्रेस का बठिंडा तक विस्तार कर दिया गया है, जिससे ट्रेन का ठहराव जींद में भी हो गया है.

Jind Ayodhya Train
Jind Ayodhya Train

जींद से अयोध्या और बनारस के लिए सीधी ट्रेन शुरू

जींद: नये साल के आगाज पर जींद जिले के यात्रियों को अयोध्या और बनारस जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा की सौगात मिल गई है. भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के मालदा से चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस का बठिंडा तक विस्तार कर दिया है. अब ये ट्रेन दिल्ली से जींद के रास्ते बठिंडा तक जायेगी. जींद में ट्रेन के रुकने जिले के लोगों का अयोध्या का सफर आसान हो जायेगा.

फरक्का ट्रेन का जींद के बाद नरवाना और टोहाना में भी ठहराव होगा. इस ट्रेन के विस्तार से जींद के लोगों को सप्ताह में चार दिन अयोध्या और सात दिन बनारस के लिए सीधी रेलगाड़ी मिल जायेगी. जींद के अयोध्या और बनारस से सीधी ट्रेन सेवा से जुड़ने के चलते लोग धार्मिक स्थल के दर्शन भी कर सकेंगे. इसके साथ ही व्यापर को भी बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेन के चलने से लोगो की बरसों पुरानी मांग पूरी ही जाएगी. बठिंडा से नरवाना, जींद, गोहाना, सोनीपत के रास्ते दिल्ली के लिए यह पहली ट्रेन होगी.

पहले ये ट्रेन मालदा से केवल दिल्ली तक ही चलती थी. अब विस्तार होने के बाद बठिंडा तक दौड़ेगी. फरक्का एक्सप्रेस के विस्तार के लिए जिलावासियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. वहीं स्थानीय विधायक ने कहा अयोध्या धाम व बनारस के लिये सीधी रेलगाड़ी से जनता को धर्मिक स्थल के दर्शन का लाभ मिलेगा. वहीं व्यापर को भी बढ़ावा मिलेगा. गोहना और सोनीपत के रास्ते चलने वाली रेलगाड़ी की लोगों की बरसों पुरानी मांग थी जो अब पूरी हो गयी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ, कोल्ड वेव ने बढ़ाई ठिठुरन

ये भी पढ़ें- जींद में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, डबल मर्डर केस में वांटेड बदमाश को लगी गोली

ये भी पढ़ें- नीलम और उसके साथियों के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Jan 1, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.