ETV Bharat / state

शराब के बढ़े दामों पर पर बोले उप मुख्यमंत्री- सरकार निर्धारित नहीं करती रेट

author img

By

Published : May 21, 2020, 9:08 PM IST

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शराब के बढ़े दामों पर कहा है कि डिस्टलरी से निकली शराब पर एक्साइज विभाग टैक्स निर्धारित करता है. जब से एक्साइज पॉलिसी बनी है तब से ये चला आ रहा है. इसमें कोई नई बात नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

Dushyant Chautala reacted on increased alcohol prices in haryana
Dushyant Chautala reacted on increased alcohol prices in haryana

जींद: शराब के बढ़े दामों पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब से एक्साइज पॉलिसी बनी है. तब से डिस्टलरी से निकली शराब पर सरकार टैक्स निर्धारित करती है. ये कोई पहली बार नहीं हो रहा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार किसी भी चीज का रेट निर्धारित नहीं करती.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज की कैटेगिरी होती है उसी के अंदर टैक्सेसन होता है. रिपोर्टर ने जब दुष्यंत चौटाला से पूछा कि शराब के ठेकों पर किसी तरह की कोई प्राइस लिस्ट नहीं है. ठेकेदार मनमाने ढंग से शराब के दाम वसूल रहे हैं. इसपर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के ऊपर कोई पाबंदी नहीं है.

शराब के बढ़े दाम पर पर जानें क्या बोले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब प्राइस पर टैक्सेसन एक्साइज विभाग एक बार लगा देता है तो हम प्रतिबंध नहीं कर सकते किसी आदमी को कि वो एक्सट्रा दाम लगाए या फिर डिस्काउंट दे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में जो भी सरकार रही है वो मिनिमन प्राइस फिक्स करती आई हैं. ये सालों से चला आ रहा है. हमने कोई नया नहीं किया है.

सोनीपत या प्रदेश के अन्य जिलों में हुए शराब घोटाले पर उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कितनी ही पहुंच रखता हो. ये दो विभागों से जुड़ा मामला है. एसईटी आपना काम कर रही है, जो भी दोषी होगा सजा जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी पर FIR के बाद फूटा कांग्रेस का गुस्सा, सैलजा बोली- ये बीजेपी की ओछी मानसिकता

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शराब चोरी के मामलों को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि शराब मालखानों से शराब चोरी के मामले में जो अधिकारी, कर्मचारी व अन्य व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, इन क्षेत्रों में नई जान डालने के लिए केंद्र एवं राज्य के जरिए ठोस सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.