झज्जरः बहादुरगढ़ में 210 किलोमीटर मैराथन स्विमिंग का रिकॉर्ड बनाने में राष्ट्रीय स्तर के तैराक जुट गए है. पूरा इवेंट कैमरों की निगरानी में हो रहा है. प्रदेश के जूनियर और सब जूनियर में नेशनल लेवल के तैराक स्विमोथोंन में भाग ले रहे हैं. इस बार अपने ही रिकॉर्ड में सुधार करने का काम हरियाणा के तैराक कर रहे हैं. हरियाणा में तैराकी को बढ़ावा देने के लिए स्विमोथोंन करवया जा रहा है.
स्विमोथोन की शुरूआत
बिना रूके, बिना थके लगातार तैरते रहने का नया रिकॉर्ड आज हरियाणा के तैराक बनाने जा रहे हैं. बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में 210 किलोमीटर मैराथन स्विमिंग का रिकॉर्ड बनाने में राष्ट्रीय स्तर के तैराक जुट गए है. सुबह करीब आठ बजे एच एल सिटी के निदेशक राकेश जून, शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशिका शैलजा और अुर्जन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र ने सिटी बजाकर स्विमोथोंन कि शुरूआत की.
पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य
स्विमोथोंन का आयोजन हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन ने किया है.भारतीय तैराकी संघ के सह सचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि 210 किलोमीटर स्विमोथोंन का नया रिकॉर्ड सैट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि साल 2017 में 125 किलोमीटर और 2018 में 200 किलोमीटर मैराथन स्वीमिंग का रिकॉर्ड बनाया गया था. उन्होंने ये भी बताया कि 12 घंटे से कम समय में हरियाणा के नेशनल लेवल के तैराक ये रिकॉर्ड बनाएंगे.
ये भी पढ़ेंः एक्शन मोड में खेल मंत्री संदीप सिंह, सस्पेंड किए दो कोच
70 तैराक ले रहे हैं हिस्सा
प्रदेश के जूनियर और सब जूनियर में नेशनल लेवल के 70 तैराक स्विमोथोंन में भाग ले रहे हैं. अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा में तैराकी को बढ़ावा देने के लिए स्विमोथोंन करवाया जा रहा है ताकि तैराकी की प्रतिभा का विकास हो और युवा पीढ़ी को नशे जैसे दूसरे अवगुणों से बचाया जा सके. स्वीमोथान को लेकर तैराकों में भी खासा उत्साह बना हुआ है.
नया रिकॉर्ड बनेगा !
भारतीय तैराकी संघ के सह सचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि 210 किलोमीटर स्विमोथोंन का नया रिकॉर्ड सैट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि साल 2017 में 125 किलोमीटर और 2018 में 200 किलोमीटर मैराथन स्वीमिंग का रिकॉर्ड बनाया गया था. प्रदेश के जूनियर और सब जूनियर में नेशनल लेवल के 70 तैराक स्विमोथोंन में भाग ले रहे हैं.