ETV Bharat / state

हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- एक महीने में सुधार देंगे प्रदेश की बिजली व्यवस्था

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:11 AM IST

रणजीत चौटाला बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में अपने परिचित राकेश जून के यहां पहुंचे थे. उन्होंने यहां बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को बिजली की समस्या नहीं आने दी जाएगी. बुआई के सीजन में ट्यूबवैल की बिजली बढ़ाने का काम किया जाएगा.

ranjeet singh chautala

झज्जर: हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का दावा है कि वो एक महीने में प्रदेश की बिजली व्यवस्था को सुधार देंगे. रणजीत सिंह का कहना है कि वो भले ही नरम और शालीन स्वभाव के हों लेकिन जो अधिकारी सही से काम नहीं करेगा वो उस अधिकारी की चलने नहीं देंगे.

जहां बिजली 10 घंटे आती है वहां 13 घंटे बिजली देंगे- रणजीत

उन्होनें उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कहीं 10 घंटे बिजली आती है तो अब वहां 13 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाएगी. रणजीत सिंह ने ये भी कहा कि अगर लाईन फाल्ट के कारण किसी दिन बिजली सप्लाई बाधित होती है तो अगले दिन उस क्षेत्र में बिजली सप्लाई का समय बढ़ाकर पिछले दिन की सप्लाई को कम्पनशेट किया जाएगा.

सुनिए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बयान.

19 नवम्बर को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे- रणजीत

बिजली मंत्री ने कहा कि वो 19 नवम्बर को चंडीगढ़ में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें अधिकारियों के साथ बिजली को लेकर लोगों की समस्याओं पर न केवल चर्चा होगी बल्कि उनके समाधान के आदेश अधिकारियों को तुरन्त दे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लाइन लोस जैसे शब्द को ही वो खत्म कर देंगे और लोगों की बिजली मीटर तेज चलने की समस्या का समाधान भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला

Intro:एक महीने में सुधार देंगे प्रदेश की बिजली व्यवस्था
बुआई की सीजन में ट्यूबवैल बिजली का बढेगा टाईम
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा बहादुरगढ़ में
कहा ट्यूबवैल बिजली अगर 10 घंटे आती है तो आयेगी 13 घंटे
लाईन फाल्ट होने पर अगले दिन समय बढ़ाकर दी जायेगी बिजली
19 नवम्बर को चंडीगढ़ में लंेगे अधिकारियों की बैठक
अधिकारियों को रणजीत की दो टूक
काम नही करेगा अधिकारी तो जाना ही होगा
एचएल सिटी में परिचित से मिलने पहुंचे थे रणजीत चौटालाBody:हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का दावा है कि वो एक महीने में पद्रेश की बिजली व्यवस्था को सुधार देंगे। रणजीत सिंह का कहना है कि वो भले ही नरम और शालीन स्वभाव के हों लेकिन जो अधिकारी सही से काम नही करेगा वो उस अधिकारी को चलने नही देंगे। रणजीत चौटाला बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में अपने परिचित राकेश जून के यहां पहुंचे थे। एचएल सिटी पहुंचने पर रणजीत का जोरदार स्वागत भी किया गया। रणजीत सिंह ने यहां बातचीत करते हुये कहा कि किसानों को बिजली की समस्या नही आने दी जायेगी। बुआई के सीजन में ट्यूबवैल की बिजली बढ़ाने का काम किया जायेगा। उन्होनंे उदाहरण देते हुये कहा कि अगर कहीं 10 घंटे बिजली आती है तो अब वहां 13 घंटे बिजली की सप्लाई दी जायेगी। रणजीत सिंह ने ये भी कहा कि अगर लाईन फाल्ट के कारण किसी दिन बिजली सप्लाई बाधित होती है तो अगले दिन उस क्षेत्र में बिजली सप्लाई का समय बढ़ाकर पिछले दिन की सप्लाई को कम्पनशेट किया जायेगा।रणजीत ने कहा कि वो 19 नवम्बर को चंडीगढ़ में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें अधिकारियों के साथ बिजली को लेकर लोगों की समस्याओं पर न केवल चर्चा होगी बल्कि उनके समाधान के आदेश अधिकारियों को तुरन्त दे दिये जायेंगे। उन्होनंे कहा कि लाईन लोस जैसे शब्द को ही वो खत्म कर देंगे और लोगों की बिजली मीटर तेज चलने की समस्या का समाधान भी किया जायेगा।
बाईट रणजीत चौटाला बिजली मंत्री हरियाणा सरकार माााा
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का दावा है कि वो एक महीने में पद्रेश की बिजली व्यवस्था को सुधार देंगे। रणजीत सिंह का कहना है कि वो भले ही नरम और शालीन स्वभाव के हों लेकिन जो अधिकारी सही से काम नही करेगा वो उस अधिकारी को चलने नही देंगे। रणजीत चौटाला बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में अपने परिचित राकेश जून के यहां पहुंचे थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.