ETV Bharat / state

Jhajjar News: झज्जर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी पकड़े गए

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 11:02 PM IST

Jhajjar News: झज्जर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है.

Jhajjar News Motorcycle Chor Giroh Arrest Haryana News
झज्जर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी पकड़े गए

झज्जर : झज्जर एसपी अर्पित जैन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है.

चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद : गिरफ्त में आए चोर गिरोह के आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है. उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम ने शहर में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें : Jhajjar Pollution News: झज्जर में लौटे जहरीली हवा वाले दिन, सांस लेना हुआ दुर्भर, AQI पहुंचा 293 पार

एक आरोपी की निशानदेही पर दूसरा अरेस्ट : सोमवार को झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि थाना शहर झज्जर के एरिये से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल के मामले में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ा. झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को पकड़ा था. गिरफ्त में आरोपी की पहचान हुमायूंपुर के साहिल के तौर पर हुई. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया. इसके बाद तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात के दूसरे आरोपी गूगन उर्फ गूगा पुत्र रूपचंद निवासी गांव सुरेहली जिला रेवाड़ी को उसके गांव सुरेहली से पकड़ा गया.

11 वारदातों का खुलासा : पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की 11 वारदातों का खुलासा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.