हिसार: हरियाणा के हिसार में एक कॉलेज में महिला एक्सटेंशन लेक्चरर के साथ बहाने से कमरे में बुलाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित महिला लेक्चरर का आरोप है कि कॉलेज में ही कार्यरत प्रोफेसर ने महिला लेक्चरर को बहाने से कमरे में बुलाकर जोर जबरदस्ती करनी शुरू कर दी. महिला इसके बाद किसी भी तरीके से अपनी जान बचाकर घर पहुंची और पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस ने महिला लेक्चरर की शिकायत पर भूगोल के लेक्चरर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?: महिला लेक्चरर ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि, प्रोफेसर ने उसे इग्नू की ड्यूटी के बारे में बात करने के लिए बुलाया था. इसके बाद प्रोफेसर महिला को बातचीत करने के लिए कमरे में ले गया. महिला ने बताया कि उसे बहाने से कमरे में ले जाकर प्रोफेसर ने कमरे की कुंडी लगा ली. इसके बाद जोर जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर धमकी देते हुए प्रोफेसर ने कहा कि इस कॉलेज में नौकरी करनी है तो बात माननी पड़ेगी. इसके बाद प्रोफेसर ने महिला को जबरदस्ती पकड़ लिया और अनैतिक संबंध बनाए.
महिला ने बताया कि वह सिरसा जिले की रहने वाली है और बतौर एक्सटेंशन लेक्चरर कॉलेज में पढ़ा रही है. वह हिसार में 2017 से कार्यरत है. 24 जनवरी को महिला एक्सटेंशन लेक्चरर की एग्जाम में इवनिंग ड्यूटी लगी हुई थी, इसी दौरान जैसे ही आंसर शीट जमा करके वह जाने लगी तो भूगोल का प्रोफेसर उसे मिला.
आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज: महिला एक्सटेंशन लेक्चरर ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद वह मुश्किल से खुद को बचा कर घर लौटी. महिला ने बताया कि उसके साथ पहले भी प्रोफेसर ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और बार-बार मिलने का दबाव बनाता था. मिलने से मना करने पर कॉलेज से हटाने की धमकी दिया करता था. महिला लेक्चरर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. प्रोफेसर के खिलाफ धारा 354ए, 506 और 377 में केस दर्ज कर लिया है. अभी तक प्रोफेसर की गिरफ्तारी नहीं की गई है पुलिस अभी छानबीन में लगी है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम