ETV Bharat / state

हिसार में दिनदहाड़े चोरी, युवक ने दुकान से उड़ाए 3500 रुपये, CCTV में वारदात कैद

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 5:48 PM IST

हिसार में चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में चोर दुकान के गल्ले से पैसे चुराता हुआ साफ नजर आ रहा है. पुलिस ने इसी सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

Theft incident in Hisar Jawahar Nagar
हिसार में चोरी की वारदात

हिसार में दिन दहाड़े चोर ने दुकान से उड़ाए 3500 रुपये, CCTV में वारदात कैद

हिसार: हरियाणा में चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां आए दिन चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं. जिससे आम लोग परेशान हो चुके हैं. चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. ताजा मामला जिला हिसार से सामने आया है. मंगलवार को हिसार के जवाहर नगर में चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि चोर कैसे काफी समय तक पहले तो दुकान के बाहर घूमता रहता है और मौका मिलते ही दुकान के गल्ले से 3500 रुपये पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो जाता है.

खबर है कि मंगलवार को नागपाल सोडा शाॅप के आसपास चोर ने पहले रेकी की. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गल्ले से चोर ने 3500 रुपये कैश चोरी किया. जिसके बाद चोर यहां से फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश करने में जुटी है.

दुकान के मालिक महेश कुमार ने बताया कि हिसार के जवाहर नगर में पिछले कई सालों से नागपाल सोडा शाॅप नाम से दुकान चला रहा है. दुकान में रोजाना कई कस्टमर आते हैं. महेश कुमार ने बताया कि वह किसी काम के लिए दुकान से थोड़ी देर बाहर गया था. जब दुकानदार वापस शॉप पर आया तो दुकान में एक ग्राहक सामान लेने के लिए आया. जिसको खुले पैसे वापस देने के लिए दुकानदार ने पैसों का गल्ला खोला तो वहां से पैसे गायब मिले.

दुकान के गल्ले में 3500 रुपये कम थे. इसके बाद दुकानदार महेश कुमार ने बताया कि उसने अपने भाई को फोन पर पैसों के बारे में पूछा, लेकिन भाई ने साफ तौर पर इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने दुकान में लगा सीसीटीवी चेक किया. सीसीटीवी की फुटेज में खुलासा हुआ कि चोर ने गल्ले से पैसे चोरी कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद

सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक लड़का दुकान के बाहर घूम रहा है. बार-बार घूम कर रेकी कर रहा है. जैसे ही दुकानदार दुकान से बाहर गया, तो उसने दुकान के अंदर आने की बजाए बाहर की तरफ से ही गल्ला खोलकर 3500 रुपये चुरा लिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, धार्मिक यात्रा पर गया था परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.