ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से 5 हजार रुपये की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:07 PM IST

नारनौंद के पेट्रोल पंप पर लूट करने का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने बंदूक के बल पर सेल्समैन से 5 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए.

robbery at petrol pump in Karnal
पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से 5 हजार रुपये की लूट

हिसार: हरियाणा में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. आए दिन लूट और चोरी जैसे मामले सामने आ रहे हैं. ये बदमाश अपने मनसूबों में सफल भी होते जा रहे हैं. इन मामलों में इजाफा होने के चलते जो कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. हिसार के हांसी से ताजा मामला सामने आया है. जहां हांसी चंडीगढ़ रोड पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें: करनाल में लिपिक कर्मचारियों का प्रदर्शन: सीएम आवास के घेराव की कोशिश, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका

खबर है कि नारनौंद के पास एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाश आए. इन बदमाशों के पास गन थी. बंदूक के बल पर सेल्समैन से 5 हजार रुपये छीनकर ये बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों तरफ नाकाबंदी कर दी. लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए. नारनौंद के वार्ड नौ निवासी पवन ने बताया कि वह हांसी रोड पर पेट्रोल पंप में नौकरी करता है.

देर रात को हांसी की तरफ से बाइक पर सवार होकर दो युवक पेट्रोल पंप पर आए. उन्होंने कहा कि बाइक में पेट्रोल डाल दो. उन्होंने जिद की तो 180 रुपये का तेल डाल दिया. इसके बाद एक युवक ने पिस्टल निकाल ली और कहा कि जितने भी पैसे हैं, हमारे हवाले कर दो. उन्होंने सेल्समैन से करीब पांच हजार रुपयों के साथ फोन भी छीनकर तोड़ दिया. पीड़ित ने मैनेजर को आवाज लगाई तो आरोपित बाइक पर सवार होकर हांसी की तरफ भाग गए.

ये भी पढ़ें: Murder In Karnal: साथी के साथ हो गया पत्नी का अवैध संबंध, रास्ते से हटाने के लिए रच डाली खौफनाक साजिश

थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे. चारों तरफ नाकाबंदी की गई. लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर बदमाशों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.