ETV Bharat / state

Rain in Haryana: हरियाणा में बारिश से गिरा प्रदेश का तापमान, जानें किस जिले में कितनी हुई बारिश

Rain In Haryana: पिछले 24 घंटे से हरियाण के कई जिलों में बारिश और बुंदाबांदी का दौर जारी है. अचानक बारिश और ठंडी हवा चलने से प्रदेश का पारा और गिर गया है. जिससे रातें और ठिठुरन वाली हो गई हैं.

rain-in-haryana
हरियाणा में बारिश से गिरा प्रदेश का तापमान
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 12:07 PM IST

भिवानी: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पिछले दो दिनों से हरियाणा के मौसम (Haryana Weather Update) ने अचानक करवट ली है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे से ही झमाझम बारिश हो रही है. बारिश से हवा में नमी बढ़ गई है. हवा में नमी बढ़ने से दिन के वक्त ठंड बढ़ गई है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंडी हवाएं (Cold Wave In Haryana) का असर दिखाई दिया. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.

बूंदाबांदी से हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है और तेज हवाओं ने दिन के समय ठिठुरन पर मजबूर कर दिया है. बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है. हिसार का अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री गिरकर 15.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाले नमी वाली हवाओं और राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से प्रदेश में सिरसा में सबसे ज्यादा 18 एमएम बारिश हुई और इसके बाद हिसार में 12 एमएम बारिश हुई.

प्रदेश में बारिश और तापमान के जिलेवार आंकड़े-

Rain in Haryana
जानें 5 जनवरी को किस जिले में कितनी हुई बारिश और कितना गिरा तापमान

ये पढ़ें- Rain In Haryana : हिसार में सुबह से झमाझम बारिश, किसानों के लिए साबित होगी सोना

हरियाणा कृषि विद्यालय के मौसम एवं कृषि विज्ञानिक डॉ. कमल कीचड़ का कहना है कि यह बारिश रबी की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है. इस बारिश से फसलों में बीमारियों और पाले से भी बचाव होगा. इस समय फसलों में जो सिंचाई की जरूरत थी वह भी पूरी हो गयी है. जिससे किसानों का सिंचाई के लिए होने वाला खर्चा भी बच गया है.

गेहूं और सरसों की फसल में इस बारिश से बेहद अधिक फायदा होगा, लेकिन बारिश के साथ अगर ओलावृष्टि (Hailstorm in haryana) होती है तो यह किसान के लिए बेहद घातक साबित हो सकती है. क्योंकि ओलावृष्टि की वजह से फसल जमीन पर गिर जाती है. जमीन में पानी होने की वजह से गिरी हुई फसल गलने लगती है या फिर गेहूं की फसल पीली पड़ने लगती है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में अगले 5 दिन बारिश, बिजली और ओले पड़ने के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पिछले दो दिनों से हरियाणा के मौसम (Haryana Weather Update) ने अचानक करवट ली है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे से ही झमाझम बारिश हो रही है. बारिश से हवा में नमी बढ़ गई है. हवा में नमी बढ़ने से दिन के वक्त ठंड बढ़ गई है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंडी हवाएं (Cold Wave In Haryana) का असर दिखाई दिया. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.

बूंदाबांदी से हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है और तेज हवाओं ने दिन के समय ठिठुरन पर मजबूर कर दिया है. बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है. हिसार का अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री गिरकर 15.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाले नमी वाली हवाओं और राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से प्रदेश में सिरसा में सबसे ज्यादा 18 एमएम बारिश हुई और इसके बाद हिसार में 12 एमएम बारिश हुई.

प्रदेश में बारिश और तापमान के जिलेवार आंकड़े-

Rain in Haryana
जानें 5 जनवरी को किस जिले में कितनी हुई बारिश और कितना गिरा तापमान

ये पढ़ें- Rain In Haryana : हिसार में सुबह से झमाझम बारिश, किसानों के लिए साबित होगी सोना

हरियाणा कृषि विद्यालय के मौसम एवं कृषि विज्ञानिक डॉ. कमल कीचड़ का कहना है कि यह बारिश रबी की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है. इस बारिश से फसलों में बीमारियों और पाले से भी बचाव होगा. इस समय फसलों में जो सिंचाई की जरूरत थी वह भी पूरी हो गयी है. जिससे किसानों का सिंचाई के लिए होने वाला खर्चा भी बच गया है.

गेहूं और सरसों की फसल में इस बारिश से बेहद अधिक फायदा होगा, लेकिन बारिश के साथ अगर ओलावृष्टि (Hailstorm in haryana) होती है तो यह किसान के लिए बेहद घातक साबित हो सकती है. क्योंकि ओलावृष्टि की वजह से फसल जमीन पर गिर जाती है. जमीन में पानी होने की वजह से गिरी हुई फसल गलने लगती है या फिर गेहूं की फसल पीली पड़ने लगती है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में अगले 5 दिन बारिश, बिजली और ओले पड़ने के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.