ETV Bharat / state

HSSC CET Group D 2023 Hisar: ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में दोस्त के लिए नौकरी पर लगाया दांव, अब सलाखों के पीछे पहुंची 2 महिला पुलिसकर्मी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 25, 2023, 9:24 AM IST

HSSC CET Group D 2023 Hisar हरियाणा में ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाली दो महिला पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके हिसार पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है. दोनों महिला पुलिसकर्मी दोस्त के बदले परीक्षा दे रही थी. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी महिला पुलिसकर्मियों से पूछताछ के साथ ही मुख्य अभ्यर्थियों की तलाश में जुटी है. (female police officer on police remand Fraud in Group D CET exam)

HSSC CET Group D 2023 Hisar female police officer on police remand
दोस्त के लिए ग्रुप डी सीईटी परीक्षा देने वाली 2 महिला पुलिसकर्मी पुलिस रिमांड पर

हिसार: ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार करके जेल में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पुलिसकर्मी हैं. दोनों दूसरे अभ्यर्थियों के बदले परीक्षा देने पहुंची थीं. इनमें कॉन्स्टेबल कविता निवासी नीमवाला कैथल की तैनाती कुरुक्षेत्र में है, जबकि एसआई अमरलता निवासी जींद की तैनाती भिवानी में है.

दोस्त के लिए नौकरी पर लगाया दांव: दोनों ही महिलाओं को सोमवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया. वहीं इस मामले में एसपी उपासना ने बताया कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि पूजा और रितु उनकी दोस्त हैं, जिनके स्थान पर वे परीक्षा देने पहुंची थीं. मामले में गुहला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: HSSC CET Group D 2023: हरियाणा में सीईटी ग्रुप डी का एग्जाम शांतिपूर्वक संपन्न, एक महीने बाद आएगा रिजल्ट, संदिग्ध सूची में 34 उम्मीदवार

ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दोनों आरोपियों को सोमवार को गुहला अदालत में पेश किया गया, जहां पर अदालत ने उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. गिरफ्तार की गई पुलिसकर्मियों से पूछताछ के आधार पर मुख्य अभ्यर्थियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम मुख्य अभ्यर्थियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. - उपासना, एसपी

5.21 लाख अभ्यर्थियों ने नहीं दिए एग्जाम: बता दें कि हरियाणा में सीईटी ग्रुप डी एग्जाम के लिए 13.76 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. आंकड़ो के अनुसार लगभग 5.21 लाख अभ्यर्थियों ने सीईटी एग्जाम नहीं दिया. इसके अलावा 34 अभ्यर्थियों को संदिग्ध सूची में डाला गया है.

ये भी पढ़ें : Faridabad Munna Bhai Arrested: फरीदाबाद में ग्रुप डी की परीक्षा देने राजस्थान से आया 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, सुबह वाली शिफ्ट में एग्जाम देने के बाद दूसरी शिफ्ट में भी हुआ था हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.