ETV Bharat / state

HAU में 13 और 14 अक्टूबर को होगा वर्चुअल कृषि मेला, 21 हजार किसानों ने करवाया पंजीकरण

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:27 PM IST

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 13 और 14 अक्टूबर को दो दिवसीय वर्चुअल कृषि मेले का आयोजन होगा. वर्चुअल मेले के लिए अब तक करीब 21 हजार किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है. दो दिवसीय वर्चुअल कृषि मेले के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे.

हिसार कृषि विश्वविद्यालय वर्चुअल मेला
हिसार कृषि विश्वविद्यालय वर्चुअल मेला

हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय वर्चुअल कृषि मेले के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे. जबकि प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल समापन अवसर पर मुख्यातिथि होंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य इस वर्चुअल कृषि मेले में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ना है, ताकि वो इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक को भी इस संबंध में पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वो अपने अधिनस्थ अधिकारियों के माध्यम से इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें.

21 हजार किसानों ने करवाया पंजीकरण

कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने बताया कि वर्चुअल मेले के लिए अब तक करीब 21 हजार किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है और उम्मीद है कि मेले के दिन तक फिजिकली कृषि मेले में आने वाले किसानों से अधिक संख्या में किसान ऑनलाइन माध्यम से जुड़ जाएंगे.

उन्होंने कहा कि देश और विदेश के किसान इस वर्चुअल कृषि मेले में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से यू-ट्यूब, फेसबुक और ऑनलाइन लिंक से भी जुड़ सकेंगे. इसके लिए एचएयू कृषि मेला लिंक विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा बोले, 'एकजुट होकर काम न करना ही कांग्रेस की हार की वजह'

इस वर्चुअल कृषि मेले के माध्यम से विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नई आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ उन्नत और उत्तम गुणवत्ता वाले विभिन्न फसलों व सब्जियों के बीजों की जानकारी भी मुहैया करवाना है. मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन समिति सदस्य जुटे हुए हैं, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.