ETV Bharat / state

हिसार में 10 मार्च से शुरू होगा स्वदेशी वस्तुओं और हरियाणवी संस्कृति का मेला

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:44 PM IST

हिसार में स्वदेशी वस्तुओं और हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 10 मार्च से 14 मार्च तक 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच हिसार की तरफ से किया जा रहा है.

Hisar Swadeshi Goods Haryanvi Culture Fair Latest News
हिसार स्वदेशी वस्तु हरियाणवी संस्कृति मेला लेटेस्ट न्यूज

हिसार: जिले में स्वदेशी वस्तुओं और हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने बीड़ा उठाया है. बता दें कि स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा.इस मेले के आयोजन का मकसद लघु कुटीर उद्योग द्वारा निर्मित वस्तुओं के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना है.

बता दें कि हिसार के पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान में 10 मार्च से स्वदेशी वस्तुओं और हरियाणवी संस्कृति का मेला आयोजित होगा. यह 5 दिवसीय मेला 14 मार्च तक चलेगा. मेले में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणवी गायक,लोक कलाकार,कवि और भजन कलाकार आमंत्रित किए गए हैं. इनमें प्रमुख रूप से गजेंद्र फोगाट, महावीर गुड्डू, निशा शर्मा, सतीश कश्यप को आमंत्रित किया गया है.

हिसार में 10 मार्च से शुरू होगाा स्वदेशी वस्तुओं और हरियाणवी संस्कृति का मेला

ये पढ़ें- गोहाना: फ्लैग मार्च से क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश कर रही पुलिस

स्वदेशी मेला आयोजन समिति के प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि 14 मार्च को लॉयंस क्लब भारत विकास परिषद वीर शाखा और हेल्प फॉर यू के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. मेले में बरसाना की लट्ठमार होली, लड्डू होली भी खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर- 'नहीं हो रही थी बेटी की शादी तो 70 वर्षीय पिता ने दी जान'

मेले में राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन और देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साथ ही प्रतिभा विकास प्रतियोगिता, संस्कृति प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: पानीपत में महिला ने शादी से किया इंकार तो युवक ने लगाई फांसी

मेले में बच्चों के लिए झूला, सेल्फी प्वाइंट, ऊंट, घोड़े और बैलगाड़ी की सवारी का इंतजाम होगा. आमजन विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे. अनिल गोयल ने बताया कि मेले के प्रति जागरूक करने के लिए 7 मार्च को महाराजा अग्रसेन भवन से एक रैली निकाली जाएगी.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.