ETV Bharat / state

Divyangs Protest In Hisar: रोजगार की मांग को लेकर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 11:00 PM IST

हिसार में दिव्यांगों ने प्रदर्शन (divyangs protest in hisar) किया. सरकार और प्रशासन से खफा होकर दिव्यांगों ने तपती गर्मी में सड़कों पर रोष मार्च निकाला और नारेबाजी की.

divyangs protest in hisar
divyangs protest in hisar

हिसार: रविवार को हिसार में दिव्यांगों ने प्रदर्शन (divyangs protest in hisar) किया. सरकार और प्रशासन से खफा होकर दिव्यांगों ने तपती गर्मी में सड़कों पर रोष मार्च निकाला और नारेबाजी की. रोजगार की मांग को लेकर दिव्यांग लोगों ने विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट से लेकर लघु सचिवालय तक रोष मार्च किया. दिव्यांगों ने प्रशासन पर नाजायज तंग करने का आरोप लगाया.

दिव्यांग महिपाल कुंडू व मुखराम ने बताया कि हम दोनों की पत्नियां भी दिव्यांग हैं और हम खुद भी 100% दिव्यांग हैं. हमारे पास कोई रोजगार का साधन नहीं है और ऊपर से प्रशासन हमारी पेंशन बंद करने पर तुला हुआ है. हर रोज अधिकारियों द्वारा नया मेडिकल बनवाने के फरमान सुना दिया जाता है. अब बार-बार मेडिकल बनवाने से क्या हम ठीक हो जाएंगे? हमारी पेंशन बंद कर दी गई तो हम बच्चों को कैसे पालेंगे. कैसे उनकी पढ़ाई लिखाई करवाएंगे.

रोजगार की मांग को लेकर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि दिव्यांग समूह के कई लोग पिछले कई दिनों से जिला लघु सचिवालय के सामने रोजगार की मांग को लेकर (divyang demanded employment) धरना दे रहे हैं और लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे है. हर रोज विभाग के अधिकारी इनके सामने से गुजरते हैं, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इनकी समस्याओं की ओर नहीं देखा.

विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 13, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.