ETV Bharat / state

हिसार में बीजेपी की समीक्षा बैठक में हंगामा, नेताओं ने एक दूसरे को दी गालियां, उठा ली कुर्सियां

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:54 PM IST

हिसार में होने वाली बीजेपी की समीक्षा बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. बैठक के दौरान बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गाली और मारने के लिए कुर्सियां तक उठा ली.

आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

हिसार: बीजेपी की समीक्षा बैठक में उस वक्त खलबली मच गई जब कार्यकर्ताओं में बहस शुरू हो गई. विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए बीजेपी की ओर से ये बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में पहुंचे कार्यकर्ताओं में गुस्सा और आक्रोश इतना था कि वो आपस में भी भिड़ गए.

हिसार में बीजेपी की समीक्षा बैठक में हंगामा
दरअसल, विधानसभा चुनाव में उम्मीद से कम मिली सीटों के बाद बीजेपी हरियाणा में समीक्षा बैठक कर रही है. बीजेपी की ओर से उस हलके में समीक्षा बैठक की जा रही है, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इसी कड़ी में हिसार में भी विधानसभा वाइज समीक्षा बैठक की जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को होने वाली समीक्षा बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई.

क्लिक कर देखें हंगामे का वीडियो

गाली गलौच पर उतरे बीजेपी नेता
समीक्षा बैठक में सिरसा रोड पर बीजेपी ऑफिस में शुरू हुई. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, नलवा से विधायक रणबीर गंगवा, जिला हिसार प्रभारी ओमप्रकाश पहल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव, बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण सरसाना समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक के दौरान बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गाली और मारने के लिए कुर्सियां तक उठा ली.

ये भी पढ़िए: कृषि मंत्री जेपी दलाल का ऐलान, 'किसानों की तर्ज पर बनेंगे पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड'

हंगामे का वीडियो आया सामने

बीजेपी की समीक्षा बैठक के दौरान हुए हंगामे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे पर छींटाकशी दिखाई दिए. नौबत ये तक आ गई कि कुछ कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तक उठा ली. समीक्षा बैठक में के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता हताश और निराश दिखाई दिए.

Intro:हिसार ब्रेकिंग

हिसार जिला बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की हार समीक्षा बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट।

हार की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं विधायकों के बीच जमकर हुआ हंगामा।

समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, नलवा से विधायक रणबीर गंगवा, जिला हिसार प्रभारी ओमप्रकाश पहल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण सरसाना आदि रहे मौजूद।

विधानसभा चुनाव में हार के मुद्दे को लेकर हुई समीक्षा बैठक में एक दूसरे पर छींटाकशी करते नजर आए भाजपा के कार्यकर्ता और नेता।

कल से जिला हिसार में विधानसभा वाइज चल रही है समीक्षा बैठक हर समीक्षा बैठक चल रही हंगामे की भेंट।

समीक्षा बैठक में भाजपा कार्यकर्ता दिखाई दिए हताश और निराश।

Body:हिसार सिरसा रोड पर जिला कार्यालय में आयोजित हुई समीक्षा बैठक चढी हंगामे की भेंट।

हार समीक्षा बैठक में धक्का-मुक्की की आई नौबत, गाली-गलौच तक उतरे नेता, खुशियां तक उठाई हाथों में।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.