ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव: जनसभा के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, कहा-लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:39 AM IST

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by-election) को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. इसके साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत है.

Haryana Adampur by-election
आदमपुर में बीजेपी गठबंधन की जनसभा

हिसार: आदमपुर उपचुनाव प्रचार (Adampur By Election) ने तेज गति पकड़ ली है. राजनीतिक पार्टियां अपनी साख दांव पर लगाकर आदमपुर की जनता को रिझाने में लगी हुई है. वहीं बीजेपी जेजेपी गठबंधन ने भी जीत के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई (BJP JJP alliance candidate Bhavya Bishnoi) के लिये हल्के के बड़े गांव बालसमंद में गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं जनसभा संबोधन कार्यक्रम के बाद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लोहा गर्म है, बस आखिरी चोट मारने की जरुरत है.

Haryana Adampur by-election
आदमपुर में बीजेपी गठबंधन की जनसभा

वहीं जनसभा को संबोधन कार्यक्रम (public meeting in adampur) के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे वो समय भी याद है जब चौधरी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ अजय सिंह चौटाला चुनाव लड़े थे. उस समय आदमपुर भिवानी का हिस्सा था और आदमपुर से अजय सिंह जीते थे. उन्होंने कहा कि कुलदीप के खिलाफ मैं भी लड़ा लेकिन आदमपुर में वो मतभेद नहीं देखने को मिला जो राजनीतिक गहराई बढ़ाता हो.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2019 में बृजेंद्र सिंह सांसद बने, मैं दूसरे नंबर पर रहा, काउटिंग में भव्य साथ था, वो तीसरे नंबर पर रहा. बृजेंद्र सिंह लोकसभा में गए, मैं उचाना से विधायक बना और मैं उपमुख्यमंत्री बना. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समय बड़ा बलवान है. भव्य को ये मौका मिल रहा है कि वो यहां से विधायक बनकर आपकी सेवा करे.

आदमपुर में जेजेपी की जनसभा
जनसभा को सम्बोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने क्षेत्र की जनता से गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की. साथ ही साथ उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में आने वाले दिनों में और गति लाई जाएगी. विकास कार्यों में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल भ्रम, झूठ और फरेब की राजनीति करता है.यह भी पढ़ें-कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी बोले रणजीत चौटाला, दरकिनार करने पर मैने कांग्रेस छोड़ दी, हुड्डा जी भी छोड़कर आ जायेंगे


वहीं गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई (BJP JJP alliance in Haryana) ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अपनी लगन, मेहनत और युवा आधुनिक सकारात्मक सोच की वजह से राजनीतिक ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. वे स्वयं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से काफी प्रेरित हैं. भव्य बिश्नोई ने चुनावी समर्थन और गठबंधन धर्म निभाने के लिए जेजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

जनसभा कार्यक्रम के दौरान कुलदीप बिश्नोई और गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, मंत्री कमल गुप्ता, मंत्री अनूप धानक जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.