ETV Bharat / state

बीजेपी-जेजेपी सरकार की पहली वर्षगांठ पर होगा हिसार एयरपोर्ट का भूमि पूजन

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:11 PM IST

27 अक्टूबर को हिसार एयरपोर्ट के लिए भूमि-पूजन का कार्यक्रम तय किया गया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को आगामी समय में एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें हिसार का हवाई अड्डे का निर्माण मील का पत्थर रहेगा.

hisar international airport
hisar international airport

हिसार: भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डा की योजना को पंख लग जाएंगे. 27 अक्टूबर को हिसार एयरपोर्ट के लिए भूमि-पूजन का कार्यक्रम तय किया गया है. हिसारवासियों का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के सपने को हरियाणा सरकार जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है.

हवाई अड्डा निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय विभाग से हवाई अड्डे के निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी हरी झंडी मिल गई है और अब एयरपोर्ट के आधारभूत ढांचे का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- 'हिसार एयरपोर्ट पर शुरू हुआ टैक्सी-वे का काम, जल्द बनेगा रनवे'

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार में इंटरनेशनल लेवल के एयरपोर्ट बनाने की योजना को धरातल पर उतारने में खासी रूचि दिखाई. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भी उड्डयन और विमानन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों और अधिकारियों के साथ मेराथन बैठकें की.

इतना ही नहीं, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से हवाई अड्डे के क्लीयरेंस लेने के लिए समय सीमा तय करके अधिकारियों की विशेष तौर पर डयूटी लगाई. डिप्टी सीएम की गंभीरता का ही नतीजा है कि तय समय सीमा में हिसार हवाई अड्डे से केंद्रीय पर्यावरण विभाग से एनओसी मिली और गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर 27 अक्टूबर को हवाई अड्डा बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

'हरियाणा को बनाएंगे एविएशन हब'

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को आगामी समय में एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें हिसार का हवाई अड्डे का निर्माण मील का पत्थर रहेगा. वहीं भिवानी में एविएशन क्लब, महेंद्रगढ़ में एडवेंचर स्पोर्टस सेंटर सहित करनाल और पंचकुला में हवाई पट्टियों का विस्तारीकरण करने पर सरकार का फोकस रहेगा.

डिप्टी सीएम ने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का सबसे महत्वपूर्ण अंग हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाना है. वर्तमान हवाई पट्टी के अलावा तीन हजार मीटर की नई हवाई पट्टी बनाने का काम शुरू हो जाएगा. हवाई पट्टी के साथ-साथ ही टैक्सी वे, टैक्सी स्टैंड, जहाज के लिए पार्किंग स्पेस, टर्मिनल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम स्थापित करने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम शुरू होगा. हिसार हवाई अड्डे की चारदीवारी निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी, वहीं आतरिक सुरक्षा के लिए फैंसिंग लगाने की प्रक्रिया जारी है.

24 घंटे होगा जहाज का आवागमन

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार के हवाई अड्डे को अत्याधुनिक बनाया जाएगा, जिससे कि यहां रात को भी बड़े हवाई जहाज लैंड कर सकेंगे. कम विजिबिलिटी में जहाज को लैंड करने की समस्या से निपटने के लिए भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे और इसके लिए इस प्रकार की अत्याधुनिक तकनीक युक्त लाइट स्थापित करने का प्रस्ताव है, जिससे कि 24 घंटे हवाई जहाज के आवागमन की सुविधा रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.