ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के 9 छात्र हुए IIM के लिए सिलेक्ट

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:41 PM IST

हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से 9 विद्यार्थियों का सिलेक्शन आईआईएम में हुआ है. ये पहली बार है जब विश्वविद्यालय से एक साथ इतने छात्रों का चयन आईआईएम के लिए हुआ है. इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

हिसार कृषि विश्वविद्यालय
हिसार कृषि विश्वविद्यालय

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 9 विद्यार्थियों का चयन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में हुआ है. विश्वविद्यालय के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि एक साथ इतने विद्यार्थियों का आईआईएम में चयन हुआ है. इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा दिया गया मार्गदर्शन व विद्यार्थियों का प्रयास निरंतर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है.

9 students of Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University selected for IIM
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 9 छात्र हुए IIM के लिए सिलेक्ट.

इन विद्यार्थियों का हुआ चयन

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र दहिया ने बताया कि इस बार 9 विद्यार्थियों का चयन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में हुआ है. उन्होंने बताया कि आईआईएम में चयनित होने वाले विद्यार्थियों में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा भावना और अमन मदान का चयन आईआईएम अहमदाबाद, प्रगति वर्मा का आईआईएम कोलकाता, सुंदरम बजाज का आईआईएम शिलांग, हर्ष वर्धन गोदारा का आईआईएम काशीपुर, भारती यादव का आईआईएम उदयपुर, राज कुमार का आईआईएम कोजीकोड़े, शुभम माथुर एवं भूषण मेहता का आईआईएम जम्मू शामिल हैं.

नेहरू पुस्तकालय का अहम योगदान

आईआईएम में चयनित होने वाले अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से संबंध रखते हैं. मध्यमवर्गीय परिवारों से संबंध रखने वाले संसाधनों के अभाव में ऐसे विद्यार्थियों के लिए आईआईएम के लिए तैयारी करना बहुत ही कठिन था, लेकिन विश्वविद्यालय का नेहरू पुस्तकालय विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ.

विद्यार्थियों के अनुसार दिन में कॉलेज की कक्षाएं खत्म होने के बाद देर रात तक नेहरू पुस्तकालय में अपनी पढ़ाई जारी रखते थे. विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय में इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही लाभदायक सामग्री मौजूद है, जो विद्यार्थियों के बहुत काम आई.

ये भी पढ़ें- हिसार: 'देसी कलाकार' ऐप से टिक टॉक को मिलेगी टक्कर, GJU के छात्रों ने की तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.