ETV Bharat / state

राजस्थान बॉर्डर से लगते हरियाणा के जिलों में पिछले 5 साल में 2682 वन्य जीवों की मौत

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 5:58 PM IST

वन विभाग के हिसार मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों में पांच साल के अंदर कई वन्य जीवों की मौत हो चुकी है. वन विभाग के मुताबिक इन वन्य जीवों की मौत सबसे ज्यादा हरियाणा-राजस्थान के बॉर्डर एरिया में हो रही है.

2682 wildlife killed in last five years under forest department Hisar division
हिसार मंडल के राजस्थान बॉर्डर से लगते जिलों में वन्यजीव खात्मे के कगार पर

हिसार: वन विभाग के हिसार मंडल के अंतर्गत हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व भिवानी जिले में 2016 से लेकर 2020 तक पांच साल की अवधि में 411 काले हिरणों सहित 2682 वन्यजीव की मौत हो चुकी है.

इसका खुलासा तब हुआ, जब वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रयासरत और जीव रक्षा सभा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष विनोद कड़वासरा बड़ोपल ने आरटीआइ के माध्यम से जानकारी ली है. आरटीआई से मिली सूचना में सामने आया कि हिसार मंडल के राजस्थान बार्डर से लगते जिलों में वन्यजीव खात्मे के कगार पर हैं.

पिछले 5 साल में कुल इतने वन्य जीव मरे

वन्य जीवमौत की संख्या
काले हिरण411
राष्ट्रीय पक्षी मोर68
चिकारा हिरण35
बंदर74
नील गाय2005
अन्य वन्यजीव89

ये भी पढ़ें- 9वीं से 12वीं की संस्कृत परीक्षाएं: BSEH ने बढ़ाई स्कूलों के मान्यता की आवेदन तारीख

वहीं अगर जिलेवार बात की जाए तो कुल इतने वन्य जीव मारे गए हैं-


जिला फतेहाबाद में पांच सालों में कुल 862 वन्यजीव मारे गए, जिनमें 176 काले हिरण, 24 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 02 चिकारा हिरण, 32 बंदर, 605 नील गाय और 23 अन्य वन्यजीव शामिल हैं.

जिला हिसार में 1273 वन्यजीव मारे गए. जिनमें 216 काले हिरण, 27 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 22 चिकारा हिरण, 09 बंदर, 958 नील गाय और 41 अन्य वन्यजीव शामिल हैं.

जिला सिरसा में 187 वन्यजीव मारे गए, जिनमें 12 काले हिरण, 01 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 05 चिकारा हिरण, 01 बंदर, 163 नील गाय और 05 अन्य वन्यजीव शामिल हैं.

जिला भिवानी में कुल 360 वन्यजीव मारे गए, जिनमें 07 काले हिरण, 16 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 06 चिकारा हिरण, 32 बंदर, 279 नील गाय और 20 अन्य वन्यजीव शामिल हैं.

Last Updated : Jan 23, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.