ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था इनामी बदमाश, 3 साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:39 PM IST

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पश्चिम बंगाल से करीब तीन साल बाद गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर एक दर्जन से भी ज्यादा चोरी-डकैती के मामले दर्ज है.

Gurugram Crime Branch
पश्चिम बंगाल से आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोप है कि साल 2019 में बदमाश ने मकान में घुसकर लाखों रुपये कैश और गहनों पर हाथ साफ किया था. आरोपी की पहचान सुखदेव नाम से हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया था. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में फूल चोरी का मामला: गमला चोरी करने वाला दूसरा आरोपी निकला वन विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी ने एक नहीं बल्कि 1 दर्जन से भी ज्यादा लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने साल 2019 में गुरुग्राम सेक्टर-57 के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को 22 अगस्त 2019 को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस इसे पश्चिम बंगाल लेकर गई. वहां भी अपनी हरकतों से ये बाज नहीं आया. यहां भी आरोपी पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया.

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच डीएसपी वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी सुखदेव के खिलाफ 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई. साथ ही पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि आरोपी के खिलाफ बंगाल में भी कई मुकदमे दर्ज है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में जी20 के गमले चुराने वाला करोड़पति चोर गिरफ्तार, साथी की तलाश में जुटी पुलिस

डीएसपी ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी. आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी किया सामान बरामद करने की कोशिश की जाएगी. आरोपी चोरी-डकैती में एक दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है. देखना होगा कि पुलिस आरोपी से चोरी किया सामान बरामद कर पाएगी या नहीं. देखना ये भी होगा कि पुलिस पूछताछ के दौरान और क्या खुलासे हो पाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.