गुरुग्राम 4 मर्डर मिस्ट्रीः अवैध संबंध या रंजिश? इन सवालों में चकरा गई पुलिस

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 9:48 PM IST

gurugram-retired-soldier-murder-four-people

गुरुग्राम में एक साथ चार लोगों की बेरहम हत्या (Four People Murder Gurugram) की वारदात से पूरे देश सहम गया. इस पूरी वारदात की जिम्मेदारी एक रिटायर्ड फौजी अपने सिर ली, लेकिन सवाल ये है कि क्या अकेले एक उम्रदराज शख्स इतनी हैवानियत से चारों को मार सकता है?

गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक साथ चार लोगों के कत्ल (Gurugram Murder) की वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया. कत्ल का जो तरीका अपनाया गया उसे जानकर हर किसी का दिल दहल गया. एक घर में आधीरात को 4 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. कातिल के सिर पर इस कदर खून सवार था, कि उसने धारदार फरसे से एक के बाद एक चार लोगों पर इतने वार किए कि कोई ना बच सका. इस पूरी वारदात का आरोपी एक रिटायर्ड फौजी (Gurugram Retired Soldier) है, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या एक उम्र दराज शख्स चार लोगों को इतनी बेरहमी से मार सकता है?

शवों की पोस्टमार्टम (Post Mortem of Dead Bodies) करने वाले डॉक्टर भी हैरान है कि एक शख्स इतना खुंखार कैसे हो सकता है. डॉक्टर के मुताबिक कातिल ने अपनी सनक उतारने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी. आरोपी ने 4 लोगों पर लगातार 62 वार किए. हैवानियत की इंतहा तो तब हो गई जब सात साल की मासूम सुरभि पर फरसे से 16 वार किए गए. उसकी मां अनामिका पर सबसे ज्यादा 22 वार कर मौत के घाट उतार दिया. इतनी बेरहमी से 4 लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारना एक शख्स के बस की बात नहीं है.

गुरुग्राम 4 मर्डर मिस्ट्रीः अवैध संबंध या रंजिश? इन सवालों में चकरा गई पुलिस

ये पढ़ें- गुरुग्राम 4 हत्या मामलाः 9 साल की बच्ची पर फरसे से 16 वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़कर कांप जाएगी रूह

ये बात किसी के गले से नहीं उतर रही है कि आखिर कोई एक शख्स इतनी बड़ी वारदात को आखिर कैसे अंजाम दे सकता है. इसी बात को लेकर पीड़ित पक्ष की तरफ से भी पुलिस से यही गुहार लगाई है कि इस मामले में कुछ और लोगों के होने की भी संभावना है इसलिए जांच सभी एंगल पर की जाए.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम हत्याकांड CCTV: सड़क पर खुलेआम हथियार लिए घूमता दिखा 4 लोगों का हत्यारा

इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी राय सिंह वारदात को अंजाम देने के बाद हाथ में फरसा लिए राजेन्द्र पार्क थाने में सरेंडर करने जाता हुआ दिखाई दे रहा था. आरोपी राय सिंह के कबूलनामे के मुताबिक उसने अकेले ही पूरी वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है और बेटे को राउंडअप कर रखा है. दरअसल पुलिस ये जानना चाहती है कि क्या वाकई इस बूढे आदमी ने वारदात को अंजाम दिया है. या फिर उसका बेटा और पत्नी भी इस वारदात के भागीदार हैं, कहीं बाहर से किसी की मदद नहीं ली गई है.

पुलिस के सामने सवालः कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी तक पुलिस के पास नहीं हैं, जैसे- एक बूढ़े व्यक्ति ने 4 लोगों को फरसे से काट दिया और किसी को पता भी नहीं चला, आखिर अपने घर में रहने वाले किरायेदार से ऐसी क्या रंजिश थी कि इतने बुरे तरीके से उसके परिवार को खत्म कर दिया, इसके अलावा सवाल ये भी है कि क्या इस वारदात में आरोपी का बेटा और पत्नी भी शामिल है, साथ ही क्या किसी बाहरी की भी इसमें मदद ली गई थी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम 4 हत्या मामलाः हे भगवान...महज इतनी सी बात पर रिटायर्ड फौजी ने 3 घंटे में बिछा दी 4 लाशें

Last Updated :Aug 26, 2021, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.