Power Cut In Gurugram: गुरूग्राम की इस सोसाइटी में बिजली गुल, गाड़ियों में रात बिताने को मजबूर हुए लोग

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 8:53 AM IST

Updated : Jul 5, 2022, 10:09 AM IST

Power Cut In Gurugram
Power Cut In Gurugram: गुरूग्राम की इस सोसाइटी में बिजली गुल, गाड़ियों में रात बिताने को मजबूर हुए लोग ()

गुरुग्राम के सेक्टर 84 स्थित में पीवोटल दीवान सोसाइटी में 48 घंटे से बिजली गुल है. लाइट नहीं होने के चलते यहां रहने वाले लोग बेहाल हैं. बिल्डर की मनमानी के चलते सोसाइटी में रहने वाले 600 परिवार इतना परेशान हो चुके हैं कि अब उन्हें सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा (Gurugram Pivotal Diwan Society Protest) है.

गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम कहने को तो विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुका है लेकिन इस मिलेनियम सिटी की हकीकत अगर आप जानेंगे तो शायद आप कभी भी इस शहर में अपने सपनों के आशियाना बसाने के लिए नहीं सोचेंगे. ऐसा हम नहीं बल्कि सेक्टर 84 की पीवोटल दीवान सोसाइटी में रहने वाले लोग कह रहे है. उनका कहना है कि सोसाइटी में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए बिल्डरों और सरकारी अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है.

दरअसल पीवोटल दीवान सोसाइटी में रहने वाले लोग पिछले 48 घंटे से बिजली गुल (Power Cut In Pivotal Diwan Society) है. बिल्डर की मनमानी के चलते सोसाइटी में रहने वाले 600 परिवार इतना परेशान हो चुके हैं कि अब उन्हें सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है.बिजली विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को भी सोसाईटी वासियों ने अपने समस्या से अवगत कराने की कोशिश की लेकिन समाधान नहीं मिल पाया.

Power Cut In Gurugram: गुरूग्राम की इस सोसाइटी में बिजली गुल, गाड़ियों में रात बिताने को मजबूर हुए लोग
क्या है मामला- पीवोटल दिवान सोसाइटी (Gurugram Pivotal Diwan Society) में बिजली की लाइन में फॉल्ट आ गया. इसे रिपेयर करने की बजाय बिल्डर और मेंटिनेंस एजेंसी मनमानी कर रही है. लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने उनसे लाखों रुपये लेकर फ्लैट तो दे दिए लेकिन मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया. लोगों ने बताया कि बिल्डर की ओर से टेंपरेरी बिजली कनेक्शन पर ही उन्हें सप्लाई दी जा रही है. इस वजह आए दिन बिजली के फॉल्ट आते रहते है. अब बिजली गुल होने के कारण ना तो घरेलू काम हो पा रहे है और ना ही उन्हें पानी नसीब हो पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी वर्क फ्रॉम होम करने वालों को हो रही है.

सोसाइटी के हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि पूरी सोसाइटी अंधकार में डूबी हुई है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कॉमन एरिया में घूम रहे हैं. थोड़ी बहुत जो रोशनी दिख रही है वो सोसाइटी के कॉमन एरिया की है. इसे भी जनरेटर के माध्यम से कुछ देर के लिए चलाया गया है. इन घरों में बिजली तो गुल है ही साथ ही साथ मौसम में भी उमस बने होने के चलते लोगों का बिना बिजली के जीना दूभर हो गया है.

लोगों का कहना है कि बिना बिजली पंखे के बिना के दिन तो जैसे-तैसे बीत जाता है लेकिन रात काटना हम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. इस उमस भरी गर्मी में रात बिताने के लिए अपनी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है. कुछ गाड़ियों में तो लोगों ने रात को सोने के लिए गद्दे तक डाल कर रखे हुए है. जैसे वो अपने घर का काम खत्म करेंगे वैसे गाड़ी में आकर सो जाएंगे.

सोसाइटी में रहने वालों की मानें तो पिछले 48 घंटे से ज्यादा हो चुके है लेकिन अब भी लाइट आने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. बिल्डर को कई मर्तबा इस समस्या के बारे में बताया जा चुका लेकिन बिल्डर अपनी मनमानी करने के शिवाय कुछ नहीं करता. बिजली विभाग से भी गुहार लगाई गई लेकिन बिजली विभाग भी कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है.

Last Updated :Jul 5, 2022, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.