गुरुग्राम: गुरुग्राम में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं को ही अपना शिकार बनाता था. प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने 50 से ज्यादा शादियां कर महिलाओं के साथ ठगी की है. आखिरकार एक महिला की शिकायत पर इस शातिर ठग को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से धर दबोचा. पुलिस अब आरोपी को गुरुग्राम में लाकर अदालत में पेश करने की तैयारी में है.
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि इस संबंध में गुरुग्राम में एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि उसकी आरोपी से ऑनलाइन शादी ऐप के जरिए जान पहचान हुई थी. आरोपी ने तीन दिन में ही शादी की सारी रस्में पूरी की. इसके बाद आरोपी ने एक महीने के दौरान महिला से जेवरात और 20 लाख रुपये ठग लिए और फरार हो गया. गुरुग्राम में शादी कर ठगी की वारदात करने पर पीड़ित महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 11 मोस्ट वांटेड, किसी पर 50 हजार का इनाम, कोई 27 साल से फरार, पुलिस के पास इनकी फोटो तक नहीं
जॉब दिलाने का झांसा देकर की ठगी : इस पर अदालत ने आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. दरअसल, आरोपी मूल रूप से जमशेदपुर का रहने वाला है. 55 वर्षीय आरोपी तापेश की 1992 में कोलकाता के नजदीक शादी हुई थी. उसकी दो बेटियां भी हैं. साल 2000 में वह अपनी पत्नी और बेटियों को छोड़कर गायब हो गया था. आरोपी ने बेंगलुरु में स्मार्ट हायर सॉल्यूशन नाम से फर्जी जॉब प्लेसमेंट एजेंसी शुरू की थी.
ऑनलाइन शादी ऐप से महिलाओं से धोखाधड़ी: इस दौरान आरोपी खुद को जमशेदपुर के इंस्टीटूट का पास आउट बताता था. आरोपी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले बेरोजगार युवक और युवतियों को ठगता था. जब आरोपी का ये ठगी का धंधा ज्यादा दिन तक नहीं चला तो उसने ऑनलाइन शादी ऐप के माध्यम से तलाकशुदा, विधवा और अधेड़ उम्र की महिलाओं के साथ संबंध बनाने शुरू किए और उनको ठगना करना शुरू किया.
ये भी पढ़ें : करनाल में 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला, दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी, युवक को अमेरिका भेजने का दिया था झांसा
जानकारी के अनुसार आरोपी बीते 20 साल में 50 से ज्यादा महिलाओं से शादी करने के बाद उन्हें ठग चुका है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को उड़ीसा के नशा मुक्ति केंद्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रेन के माध्यम से यहां ला रही है. जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.