ETV Bharat / state

गुरुग्राम: सोहना चौक और कमान सराय पर बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग, अब नहीं लगेगा जाम

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 3:26 PM IST

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने दो मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशीला रखी. एक पार्किंग कमान सराय तो दूसरी सोहना चौक पर बन कर तैयार होगी. ये मल्टी लेवस पार्किंग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी.

2 साल में बनकर तैयार होगी मल्टी लेवल पार्किंग

गुरुग्राम: सदर बाजार में जाम को देखते हुए सालों से कमान सराय और सोहना चौक पर मल्टी लेवल पर्किंग की मांग उठ रही थी. जल्द ही मल्टी लेवल पार्किंग का गुरुग्राम वासियों का सपना पूरा होने जा रहा है. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोहना चौक और कमान सराय पर मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशीला रखी है.

सोहना चौक और कमान सराय पर बनेगी 2 मल्टी लेवल पार्किंग

सोहना चौक और कमान सराय पर मल्टी लेवल पार्किंग
जाम की वजह से गुरुग्राम काफी चर्चा में रहता है. सोहना चौक हो, सदर बाजार हो या फिर एमजी रोड का एरिया. आए दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-दो हाथ होना पड़ता है. जाम की वजह से लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जो सफर वो आधे घंटे में तय कर सकते हैं. जाम की वजह से वो ही आधे घंटे का सफर कई घंटो का हो जाता है.

ये भी पढ़िए: जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला है टिकट

पार्किंग दिलाएगी जाम से निजात !
कई साल पहले जाम को देखते हुए सीएम मनोहर लाल ने शहर में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का ऐलान किया था. अब जाकर गुरुग्राम वासियों की मल्टी लेवल पार्किंग की मांग पूरी हुई है. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशीला रखी. एक पार्किंग कमान सराय तो दूसरी सोहना चौक पर बन कर तैयार होगी. ये मल्टी लेवल पार्किंग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी.

2 साल में बनकर तैयार होगी मल्टी लेवल पार्किंग
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की माने तो कमान सराय में बनने वाले मल्टी लेवल पार्किंग में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा. जिसकी क्षमता करीब 650 गाड़ियों की होगी. इसे बनाने में कुल 150 करोड़ की लागत आएगी तो वहीं सोहना चौक पर पशु अस्पताल में बनने वाले पार्किंग में करीब 350 गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा. जिसकी लागत 60 करोड़ होगी.

Intro:गुरुग्राम-दो मल्टी लेवल पार्किंग की रखी आधारशिला।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने रखी आधारशिला।
एक कमान सराय तो दूसरा सोहना चौक पर बन कर तैयार होगा पार्किंग।
दो साल में पार्किंग तैयार करने का लक्ष्य।
हरियाणा में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव की गुंजाइश नही।
न्यू एक्ट के तहत जुर्माना का प्रावधान सही।
हरियाणा में प्रभावी ढंग से लागू होना चाहिए न्यू मोटर वेहिकल एक्ट।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर का बयान।
बीजेपी के वेब देख कर पार्टी में शामिल होने वालों नेताओ के टिकट के विरोध पर बोले राव नरबीर।
मैं टिकट वितरण में शामिल नही लेकिन अच्छे लोगों की गुंजाइश सब जगह होनी चाहिए।

Body:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने साफ कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले अच्छे नेताओं को भी टिकट देनी चाहिए....हालांकि राव नरबीर ने साफ कर दिया कि वे टिकट वितरण कमेटी में नही है लेकिन पार्टी हाई कमान को दूसरे दलों से बीजेपी में आने वाले अच्छे नेताओं को भी टिकट में गुंजाइश करनी चाहिए.... गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री और अहीरवाल के बड़े नेता राव इंद्रजीत सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर बीजेपी का वेब देख कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के टिकट का विरोध किया था.... ऐसे में चुनाव से पहले ही अहीरवाल के दो नेता आमने सामने आ गए है....

बाइट=राव नरबीर सिंह,कैबिनेट मंत्री हरियाणा

पूरे देश मे न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर चल रहे बवाल के बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने साफ कर दिया है कि न्यू मोटर व्हीकल एक्ट में लगाया गया जुर्माना सही है इसे प्रभावी तरीके से लागू करनी चाहिए.... राज्य सरकार को इसमें रिवाइज करने की कोई आवश्यकस्त नही है...

बाइट=राव नरबीर सिंह,कैबिनेट मंत्री, हरयाणा

राव नरबीर गुरुग्राम के कमान सराय और सोहन चौक पर बनने वाले दो मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशिला रखने गुरुग्राम के न्यू pwd रेस्ट हाउस आए थे.... कैबिनेट मंत्री की आने तो कमान सराय में बनने वाले मल्टी लेवल पार्किंग में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा जिसकी क्षमता करीब 650 गाड़ियों का होगा इसमें कुल लागत 150 करोड़ आएगी तो वही सोहन चौक पर पशु अस्पताल में बनने वाले पार्किंग में करीब 350 गाड़ियों का स्थान होगा.... जिकसी लागत करीब 60 करोड़ आएगी....

बाइट= राव नरबीर ,कैबिनेट मंत्री हरियाणा
Conclusion:गुरुग्राम में मल्टी लेवल अपर्किंग की मांग सदियों से उठ रही थी ऐसे में सरकार के इस कदम से पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.... दो साल के बनकर तैयार होने वाला ये दोनों पार्किंग पुराने गुरुग्राम के लिए काफी लाभदायक होगा
Last Updated : Sep 13, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.