Gurugram Cyber Crime News: यूट्यूब पर फोटो लाइक करने का टास्क देकर फ्रॉड करने वाला शातिर गिरफ्तार, देशभर में 69 मामले दर्ज, करीब 73 लाख रुपये की ठगी को दिया अंजाम

Gurugram Cyber Crime News: यूट्यूब पर फोटो लाइक करने का टास्क देकर फ्रॉड करने वाला शातिर गिरफ्तार, देशभर में 69 मामले दर्ज, करीब 73 लाख रुपये की ठगी को दिया अंजाम
Gurugram Cyber Crime News: गुरुग्राम में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर देशभर में ठगी करने के 69 मामले दर्ज हैं. अब तक करीब 73 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लाखों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो देशभर में 69 ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका है. आरोपी यूट्यूब व अन्य सोशल ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी करता था.
एक शख्स ने गुरुग्राम में साइबर क्राइम को लेकर केस दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि उससे यूट्यूब पर वीडियो को लाइक करने के नाम पर 10 लाख रुपये से ज्यादा इन्वेस्ट कराया गया. जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. इसी शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है, जो सोनीपत का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वह लोगों से व्हाट्सएप पर लिंक के माध्यम से यूट्यूब/मोज ऐप पर वीडियो फोटो लाइक करने का टास्क पूरा करने पर मुनाफा कमाने का लालच दिया करता था. वारदात में पीड़ित को अपने विश्वास में लेकर उनसे पैसे इन्वेस्ट करा देता था. वहीं, मामले में पीड़ित से बड़ा अमाउंट इनवेस्ट कराने के लिए शुरू में आरोपी ने पीड़ित के खाते में मुनाफे के तौर पर रुपये भी ट्रांसफर किए थे. जिसके बाद अधिक मुनाफे का लालच देकर आरोपी ने पीड़ित से 10 लाख 20 हजार रुपये इन्वेस्ट करवाकर ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि उसके एक अन्य साथी के कहने पर पीड़ित से ठगी की गई राशि में से 6 लाख 80 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए थे. जबकि खाते में रुपये ट्रांसफर करवाने के लिए इसके साथी द्वारा 50 हजार रुपये कमीशन के तौर पर दिए गए थे. आरोपी ने बताया कि अब तक वह करीब 73 लाख रुपये की ठगी कर चुका है.
इसके अलावा, आरोपी द्वारा ठगी मे प्रयोग किये जा रहे बैंक खातों पर साइबर अपराध पुलिस थाना की 2 शिकायतों सहित पूरे भारत में कुल 69 शिकायत मिली हैं. जिनमें करीब 73 लाख रुपये की ठगी की गई राशि को जमा करवाया है. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया 1 मोबाइल व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए है.
