ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: कूड़े की लड़ाई में 26 साल के युवक की हत्या, आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडे से किया हमला

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:47 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में कूड़े के ढेर को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस मारपीट में 26 साल के युवक सलमान खान की मौत (Youth killed in Gurugram) हो गई है. वारदात के बाद से हत्या के सभी आरोपी फरार हैं.

Two Groups Clashed In Gurugram
गुरुग्राम में दो पक्षों में झगड़ा

परिजनों ने थाने पहुंचकर की इंसाफ की मांग

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में कूड़े के ढेर को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. सोहना सिटी पुलिस थाने के गांव मोहम्मदपुर गुर्जर का ये मामला है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में कूड़े के ढेर को लेकर झगड़ा शुरू हुआ जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे, सरिया से हमला कर दिया. इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. एक 26 वर्षीय युवक सलमान खान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: महिला ने पति संग मिल प्रेमी की हत्या कर जमीन में दफनाया, 5 महीने बाद खुला मर्डर का राज

पुलिस ने इस मामले में 5 महिलाओं समेत 16 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन सिटी पुलिस थाना पहुंचे. मृतक सलमान के दो बच्चे हैं. मृतक के परिजनों की मांग है कि जल्दी से जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि पुलिस आज ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Two Groups Clashed In Gurugram
खूनी संघर्ष में 26 साल के युवक की हत्या

हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया है. फिलहाल आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं. मृतक के घरवालों का कहना है कि आरोपियों ने लाठी-डंडे, रॉड-कुल्हाड़ी से हमला करके उसे जान से मार दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: पत्नी की हत्या के शक में नेवी का रिटायर्ड कुक गिरफ्तार, शव के टुकड़े करके लगाया था ठिकाने, फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.