ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200 पार, रविवार को मिले 11 नए मरीज

author img

By

Published : May 17, 2020, 8:05 PM IST

गुरुग्राम में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 पार कर चुका है. रविवार को भी 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

eleven new corona positive patients reported in gurugram
eleven new corona positive patients reported in gurugram

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम 11 नए कोरोना संक्रमित मामले आए सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 204 जा पहुंच गया है. जिसमें से 104 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं गुरुग्राम में एक्टिव केस की संख्या 100 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को एक साथ 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इस समय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 का पार कर चुका है. गुरुग्राम में पिछले करीब 2 सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है.

eleven new corona positive patients reported in gurugram
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन की कॉपी

11 मामले गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं. जिनमें शक्ति पार्क, खांडसा रोड, सेक्टर-18 में डेलॉयट (Deloitte) कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड, गुरुग्राम के सेक्टर-9 ए, रवि नगर से, एक मामला गुरुग्राम के सेक्टर-10 ए अस्पताल से आया है. अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. एक मामला सुशांत लोक फेस-1, एक मामला सेक्टर-55, एक मामला सेक्टर-48 और एक मामला मुल्लाहेड़ा से आया है.

ये भी पढे़ं:-बुरे दौर में हरियाणा का डेयरी उद्योग, पशुपालक बोले- नहीं पता कैसे मिलेगा केन्द्र के पैकेज का फायदा

गुरुग्राम में कोरोना का प्रकोप दिल्ली से सटे होने की वजह से ज्यादा है. साथ ही अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. अब गुरुग्राम में ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके साथ ही में 35 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां पर सरकार की ओर से जारी हितायतों के आधार पर ही छूट दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.