ETV Bharat / state

सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा, अमेरिकी मूल के लोगों से की जा रही थी ठगी

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 1:15 PM IST

गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. इस कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की जाती थी.

CM Flying team raided fake call center
CM Flying team raided fake call center

गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग की टीम ने पालम विहार इलाके में अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने कॉल सेंटर संचालक समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 3 लड़कियां भी शामिल हैं.

ये लोग सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर ठगी करते थे. आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क और 1 लाख 90 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को पिछले महीने शिकायत मिली थी कि सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर अमेरिकी मूल के लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है.

कॉल सेंटर संचालक टीम के साथ मिलकर आईवीआर के जरिए कस्टमर को वॉइस मैसेज भेजता था और फोन आने के बाद सोशल सिक्योरिटी नंबर दिलाने के नाम पर गिफ्ट कार्ड के जरिए पैसे की वसूली की जाती थी.

ये भी पढ़ें- हिसार: बाइक बुकिंग करने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी

शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने पालम विहार के अंसल कॉरपोरेटर प्लाजा में पहली मंजिल पर छापा मारा. जहां पर मेडिसिन ग्लोबल इन्फोटेक लिमिटेड नाम से फर्जी कॉल सेंटर में 3 युक्तियां और छह युवक हेडफोन लगाकर अंग्रेजी भाषा में अमेरिकी लोगों के साथ बात कर रहे थे. कॉल सेंटर संचालक की पहचान 32 वर्षीय अक्षय दलाल निवासी मध्यप्रदेश के रूप में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.