ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, चुनावी रणनीति पर यूपी के डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:57 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी सभी मंडलों, मोर्चा और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने जा रही है. हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Kaishav Prasad Maurya in Gurugram) ने बीजेपी की इस रणनीति पर बड़ा बयान दिया है.

BJP Meeting in Gurugram
हरियाणा में बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

बीजेपी की चुनावी रणनीति पर यूपी के डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान.

गुरुग्राम: भाजपा प्रदेश कार्यालय गुरुग्राम में भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर से आए भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में 2024 की तैयारियों पर मंथन किया गया. इस बैठक को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है. जहां तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने की कोशिशों में जुटे हैं, तो भाजपा के सभी मोर्चा ने 2024 में सत्तासीन होने के लिए तैयारियां या यूं कहें कि किलेबंदी करनी शुरू कर दी है. गुरुग्राम में हुई ओबीसी प्रकोष्ठ की बैठक को भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में शिरकत करने गुरुग्राम पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया कि 2024 में '100 में से 60 प्रतिशत हमारा है, बाकी में बंटवारा है और बटवारें में भी हमारा है.' सियासी गलियारों में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी के नजरिए से देखा जाए तो यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने संकेत दिए हैं कि बीजेपी 100 में से 60 प्रतिशत का लक्ष्य लेकर चल रही है.

पढ़ें: G20 Summit in Chandigarh: चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, 'भारत के हितों को सुरक्षित रखेगी केंद्र सरकार'

इस लक्ष्य में अगर बीजेपी जरा भी चुकती है, तो उसकी नजर विपक्ष के हिस्सो में आने वाली सीटों पर होगी. बीजेपी किसी भी तरह से विपक्षी दलों को भाजपा के साथ जोड़कर फिर से यानी तीसरी बार मोदी सरकार के सपने को साकार करना चाहती है. इसी को लेकर बीजेपी के विभिन्न मोर्चा में मंथन और चिंतन किया जाने लगा है. जहां कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में जुटी है. अन्य विपक्षी दल संगठित होने में जुटे हैं. ऐसे में भाजपा का संगठन चुनावों की तैयारियों में जुटा है.

पढ़ें: नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने लगाई अधिकारियों की क्लास

मंथन, चिंतन किया जाने लगा है. केशव प्रसाद मौर्य की माने तो भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है, लिहाजा 2024 के चुनावों को लेकर सभी मंडलों, मोर्चा के सभी पदाधिकारियों से लेकर बूथ कार्यकर्ताओं तक को ट्रेनिंग देने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश भर से आए पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश के सीएम मनोहर लाल सहित हरियाणा बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.