ETV Bharat / state

फिर खबरों में आईएएस अशोक खेमका, इस बड़े अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:08 PM IST

अशोक खेमका द्वारा आईएएस जगदीप सिंह के बेटे को स्पोर्ट ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने के लगाए गए आरोप पर गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आई है. विज ने मामले में गहनता से जांच की बात कही है.

ashok khemka allegation on ias jagdeep singh
IAS जगदीप सिंह पर अशोक खेमका ने लगाए गंभीर आरोप

गुरुग्रामः आईएएस अशोक खेमका द्वारा आईएएस जगदीप सिंह के बेटे को स्पोर्ट ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने के लगाए गए आरोप पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम खट्टर ने कहा है कि मामले में सही से जांच करवाई जाएगी और उसी के बाद सब साफ होगा. वहीं विज ने भी मामले में गहनता से जांच की बात कही है.

सीएम खट्टर की प्रतिक्रिया
अशोक खेमका द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर किसी भी गलत और गैरकानून तौर पर ऐसा हुआ है तो इसके खिलाफ जांच होगी. सीएम खट्टर ने कहा है कि जो भी जांच में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी ना तो सरकार करती है और ना ही बर्दास्त की जाएगी.

IAS जगदीप सिंह पर अशोक खेमका ने लगाए गंभीर आरोप

खेमका के आरोपों पर विज की प्रतिक्रिया
इसके अलावा अशोक खेमका के ने जो आरोप लगाए हैं उसके आधार पर ये भी कहा गया था कि ये उस वक्त हुआ था जब अनिल विज स्पोर्टस मिनिस्टर थे. अशोक खेमका के इस आरोप पर अनिल विज ने अपना स्पष्ट जवाब दिया है. विज ने कहा है कि उन्हे इस बारे में जानकारी नहीं है और उनके खेल मंत्री रहते हुए ऐसा किया गया है तो इसपर कार्रवाई होनी चाहिए. गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में गहनता से जांच की बात कही है.

अशोक खेमका के जगदीप सिंह पर आरोप

अशोक खेमका ने आरोप लगाया कि आईएएस जगदीप सिंह के बेटे विश्वजीत सिंह को खेल कोटे से एचसीएस नियुक्त किया गया है. उन्होंने आईएएस जगदीप सिंह पर अपने बेटे को पद पर रहते हुए लाभ देने का आरोप लगाया है. अशोक खेमका ने कहा कि विश्वजीत का ग्रेडेशन सर्टिफिकेट सही नहीं है और उसे उसके आईएएस पिता जगदीप सिंह ने खेल निदेशक रहते अंतिम दिन मंजूरी दी थी. इस पर विश्वजीत के आईएएस पिता जगदीप सिंह का कहना है कि ए-ग्रेड ग्रेडेशन सर्टिफिकेट दो खिलाड़ियों को जारी हुआ था, जिनमें रेसलर अनमोल व शूटर विश्वजीत शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः सीआईडी में सुधार के लिए बनाई कमेटी को गवर्नर की हरी झंडी

Intro:सोहना में अनिल विज का  बयान 

जगदीप सिंह के बेटे को स्पोर्ट ग्रेडेशन सर्टिफिकेट पर बयान 

किसी कानून से बाहर रहकर सर्टिफिकेट दिया तो होगी जांच 

सीएम ने भी कहा जांच होने के बाद होगा साफ 

जो भी इसमें गलत होगा उसके खिलाफ होगी कार्रवाई 

Body:एंकर

गुरूग्राम सीएम मनोहर और गृह मंत्री अनिल विज ने आईएएस अशोक खेमका द्वारा लगाए गए  आईएएस जगदीप सिंह के बेटे को स्पोर्ट ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है..... दरअसल अशोक खेमका ने आरोप लगाया था कि जगदीप सिंह के बेटे विश्वजीत सिंह को खेल कोटे से एचसीएस नियुक्त किया गया है....जो कि अपने बेटे को पद पर रहते हुए लाभ देने का आरोप लगाया है..

Conclusion:इसी मामले पर  सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यदि किसी भी गलत और गैरकानून तौर पर ऐसा हुआ है तो इसके खिलाफ जांच होगी और जो भी जांच में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी....इसके अलावा अशोक खेमका के ने जो आरोप लगाए है उसके आधार पर ये भी कहा गया था कि ये उस वक्त हुआ था जब अनिल विज स्पोर्टस मिनिस्टर थे....अनिल विज ने इस मामले पर अपना स्पष्ट जवाब दिया है कि उन्हे इस बारे में जानकारी नहीं है....और उनके खेल मंत्री रहते हुए ऐसा किया गया है तो इसपर कार्रवाई होनी चाहिए.......


बाइट, मनोहर लाल, सीएम 

बाइट, अनिल विज, गृहमंत्री  

Last Updated : Jan 9, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.