ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम में बनाए गए 35 कंटेनमेंट जोन

author img

By

Published : May 16, 2020, 11:09 AM IST

गुरुग्राम में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए 35 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. जिनमें से 34 गुरुग्राम और 1 सोहना ब्लॉक में है.

35 containment zones created in gurugram due to corona infection
35 containment zones created in gurugram due to corona infection

गुरुग्राम: उपायुक्त अमित खत्री ने कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार जिला में 35 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इनमें गुरुग्राम ब्लॉक में 34 तथा सोहना ब्लॉक में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिला आपदा प्रबंधन समिति तथा कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की अनुशंसा पर जिलाधीश की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं. इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि वो बिना काम के घर से बाहर ना निकलें.

गुरुग्राम में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की अनुशंसा पर गुरूग्राम ब्लॉक के फाजिलपुर झाड़सा गांव तथा सोहना ब्लॉक के गहलोत विहार, जावेद कॉलोनी, पहाड़ कॉलोनी, नट कॉलोनी, आईटीआई कॉलोनी तथा रायपुर गांव को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है. इसी प्रकार पटौदी के वार्ड नंबर-11 और वार्ड नंब- 14 को भी कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है. आदेशों के अनुसार गुरूग्राम ब्लॉक में झाड़सा गांव सेक्टर-39, गांव सरहौल में लेन नंबर एक, लेन नंबर सात, लेन नंबर 6 बी और यादव मेडिकोज, त्यागीवाड़ा, सेक्टर-10 ए का मेघदूत अपार्टमेंट, ओम नगर, प्रेम नगर, लोटस अस्पताल सेक्टर 12, आचार्यपुरी, राजीव नगर वेस्ट कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं. इसी प्रकार, डुंडाहेड़ा गांव में विशाल मेगा मार्ट,कम्युनिटी सेंटर के साथ वाली गली, अग्रवाल स्वीट्स गली तथा पुलिस स्टेशन रोड़ को कंटेनमेंट में रखा गया है.

35 containment zones created in gurugram due to corona infection
गुरुग्राम में बनाए गए कंटेनमेंन जोन की लिस्ट

आरडी सिटी सोसायटी के तीन ब्लॉक-ए,बी,सी, चंदन विहार, सेब कुंज, शंकर विहार, चैमा फाटक के साथ वाला क्षेत्र, अशोक विहार, छोटूराम चौक, नंदी धाम, देव ज्युलैरी शॉप के साथ वाला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में है. गोदरेज फ्रंटियर सोसायटी का टॉवर के, इस्लामपुर गांव में परमावती गली, शनि मंदिर और माता वाली गली तथा यादराम गली को कंटेनमेंट मे रखा गया है और कादीपुर एन्कलेव की गली नंबर-4, सूरत नगर फेस-2 की गली नंबर-23, खांडसा रोड़ पर सब्जी मण्डी एरिया, शक्ति नगर की गली नंबर-2, अशोक गार्डन की गली नंबर-3, आनंद विहार गली नंबर-2 को भी कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

इसी प्रकार, लाल नर्सिंग होम तथा खरबंदा अस्पताल के पीछे का क्षेत्र, फलाईंग बर्ड स्कूल, रामलीला ग्राउंड में आरके सर्जिकल के साथ वाला क्षेत्र, कृष्णा नगर की गली नंबर-2, ज्योति पार्क की गली नंबर-7 और गली नंबर-9, बलदेव नगर की गली नंबर-14, कृष्णा कॉलोनी गली नंबर-9, डीएलएफ फेज 2 का एल ब्लॉक, छोटी माता मंदिर, डॉ. रोहिला क्लीनिक, सुनारो का मंदिर, डॉ. आजाद क्लिनिक, अस्थल मंदिर और देवी की आंगनवाड़ी के साथ लगते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. बसई गांव में कमलेश आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र, बसई एन्कलेव पार्ट वन, ओल्ड रेलवे फाटक तथा बसई गांव के बस स्टैंड के साथ लगता क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है.

35 containment zones created in gurugram due to corona infection
गुरुग्राम में बनाए गए कंटेनमेंन जोन की लिस्ट

संतरा देवी स्कूल वाली गली ब्लॉक एफ, संतोष एडब्ल्यूसी वाली गली ब्लॉक डी, लालु प्रसाद वाली गली ब्लॉक डी के अलावा, भवानी एन्कलेव में बालाजी अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गौशाला बसई एन्कलेव तथा विकास नगर को कंटेनमेंट जोन में रखा है. रवि नगर गली नंबर 5, देवीलाल कॉलोनी गली नंबर-9, खांडसा में श्री श्याम पब्लिक स्कूल के साथ वाला क्षेत्र, डीएलएफ फेज-3 में हरमिटेज हाउसिंग सोसायटी जीएचप्लाट नंबर-2, नाथुपुर गांव में ओमप्रकाश की गली, खेड़की दौला गांव में खेड़की दौला की ढाणी, बजघेड़ा गांव में वृद्धाश्रम वाली गली, बालियावास गांव में हनुमान मंदिर वाली गली, जमालपुर में मंदिर वाली गली, छप्पर वाली गली और होतीलाल की ढाणी, शीतला कॉलोनी में गली नंबर 6, गली नंबर 7, गली नंबर 8 व ब्लॉक डी को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन मे रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

जिला के सोहना ब्लॉक में एक कंटेमेंट जोन बनाया गया है. जिसमें शिवकुंड, भगतवाड़ा तथा ठाकुरवाड़ा को रखा गया है. इनके साथ वाले क्षेत्रों जैसे गांव लाखुवास, बलुदा, सांप नगली, सोहना ढाणी मोहम्मदपुर गुर्जर तथा पहाड़ी एरिया को बफर जोन में रखा गया है. संबंधित एसडीएम को उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले कंटेनमेंट जोन के लिए प्रभारी बनाया गया है और संबंधित ड्यूटी मजिस्ट्रेट को उसके क्षेत्र में पड़ने वाले कंटेनमेंट जोन का सुपरवाईजरी अधिकारी नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.