ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, देखिए कैसे कांग्रेसियों ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 10:02 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 10:41 PM IST

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसियों ने उनके स्वागत में बाइक रैली निकाली. जिसमें जमकर ट्रैफिक नियम को तोड़ा गया.

फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन,कांग्रेसियों ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

फतेहाबाद: भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा कमान संभालते ही एक्टिव हो गए हैं. दोनों की जोड़ी प्रदेशभर में दौरा कर चुनाव प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन के दौरान बाइक रैली भी निकाली गई है. बाइक रैली में ट्रैफिक नियम भी तोड़े गए

कांग्रेस की बाइक रैली में टूटे ट्रैफिक नियम
दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली का आयोजन किया. इस दौरान आधे से ज्यादा कांग्रेसी बिना हेल्मेट के दिखाई दिए. वहीं कई बाइकों पर तीन लोग भी सवार थे.

अशोक तंवर गुट नहीं पहुंचा सम्मेलन में
बता दें कि सिरसा और फतेहाबाद के कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया, हालांकि इस सम्मेलन में सिरसा के भी कार्यकर्ता आए, लेकिन अशोक तंवर गुट के नेता सम्मेलन से नदारद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज की भीड़ देखकर लग रहा है कि कांग्रेस की लहर चल पड़ी है. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का अभी कोई भी चेहरा आगे नहीं करेगी.

देखिए कैसे कांग्रेसियों ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

ये भी पढ़िए: गठबंधन में गांठ? 'जल्द फैसला ले बीजेपी, नहीं तो अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगा अकाली दल'

टिकट बंटवारे पर बोले हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हवा चल पड़ी है. वहीं अशोक तंवर के सम्मेलन में नहीं आने पर हुड्डा ने कहा कि सभी लोग अपने अपने तरीके से प्रचार कर रहे हैं. वहीं टिकट वितरण पर हुड्डा ने कहा कि नए और पुराने दोनों कार्यकर्ताओं को बराबर का मौका दिया जाएगा.

Intro:फतेहाबाद में कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित, नेताओं के स्वागत के दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ते नजर आए कार्यकर्ता, एक मोटरसाइकिल पर कहीं तीन लोग दिखे सवार तो वही आधे से ज्यादा लोगों ने नहीं पहन रखा था हेलमेट, नेताओं के स्वागत के लिए नेशनल हाईवे पर निकाली गई थी बाइक रैली, मीडिया से बातचीत करते हुए बोली कुमारी शेलजा, कहा कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर नहीं किया जाएगा किसी का भी नाम घोषित, बढ़ रहे नशे को लेकर भी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहां उनके खुद के गांव में फैल रहा है नशा, पुलिस को शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, अशोक तंवर के कार्यक्रम में शामिल ना होने पर बचते नजर आए दोनों नेता, कार्यकर्ता सम्मेलन से नदारद दिखे तंवर गुट के समर्थकBody:फतेहाबाद में आज कांग्रेस की ओर से कुमारी शैलजा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। सिरसा और फतेहाबाद के कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया।हाला कि इस सम्मेलन में तंवर गुट के समर्थक नदारद नजर आए। वहीं दोनों नेताओं की स्वागत के दौरान कांग्रेसियों के द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जिसमें जमकर ट्रैफिक नियमों को तोड़ा गया। आधे से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता बिना हेलमेट की नजर आए। वही मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि आज की भीड़ देखकर लग रहा है कि कांग्रेस की लहर चल पड़ी है। कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का अभी कोई भी चेहरा आगे नहीं करेगी। कुमारी शैलजा ने नशे के मुद्दे पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं सत्ता में बैठे लोगों की मिलीभगत से ही नशे का धंधा चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां से कुछ ही दूरी पर उनका गांव है जहां नशा फैला हुआ है और इसको लेकर वह कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मीडिया से बातचीत करते हो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हवा चल पड़ी है। वही अशोक तवर इस बैठक से नदारद रहे इस बात को लेकर पूछे सवाल पर हुड्डा ने कहा कि वह भी कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं। कोई भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि टिकट वितरण के दौरान नए और पुराने दोनों कार्यकर्ताओं को बराबर का मौका दिया जाएगा। रॉबर्ट वाड्रा के कंपनी का लाइसेंस रद्द करने को लेकर पूछे सवाल पर हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। बीजेपी के 75 पार के नारे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं बीजेपी अगर 110 पार्क का नारा देगी तो कौन रोक सकता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा लाल बत्ती चौक पर नशे के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे प्रवीण काशी से मिलने भी पहुंचे।
बाईट- कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
बाईट- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डाConclusion:
Last Updated :Sep 19, 2019, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.