ETV Bharat / state

टोहाना: दुकान से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने गई टीम को मिली शराब की बोतलें

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:15 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:25 PM IST

टोहाना में दुकान में खाने के सामान के सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देशी शराब की बोतलें मिली. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के देख दुकानदार मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सामान जब्त कर जांच शुरु कर दी है.

tohana health department in raid
tohana health department in raid

फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद टोहाना में रतिया रोड पर स्थित विजय कन्फेक्शनरी की दुकान पर खाद्य पदार्थ की आड़ में देसी शराब बेचने का अवैध धंधा चल रहा है. ये भेद तब खुला, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम खाने के सैंपल लेने के लिए छापेमारी की. इसी दौरान दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया.

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी सुचना पुलिस को भी दे दी है. सामान को कब्जे में लेकर विभागीय जांच के लिए भेज दिया है. कोराना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कन्फेक्शनरी की दुकान पर छापमारी करने गए थी. इसी दौरान ये भंडाफोड़ हुआ. इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए मौके पर टीम का नेत्तृव कर रहे अधिकारी डॉ. कुणाल ने बताया कि...

उन्हे उच्च अधिकारियों की और से निर्देश मिले थे कि इस दुकान में सैंपलिंग की जाए. मौके पर यहां से शराब की बोतल हुई हैं. जिन्हें कब्जे में लेकर लगातार जांच की जा रही है. पुलिस को सुचना दे दी गई है. सामान को विभाग की नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकान में रखी शराब को देखकर हक्की बक्की रह गई. दुकान में शराब की बोतलें रखी थीं. टीम की कार्रवाई को देख दुकान का मालिक भी मौके से फरा हो गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके से एक्सपायरी डेट का सामान भी मिला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस सब की सूचना पुलिस को दे दी है.

Last Updated : May 23, 2020, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.