ETV Bharat / state

फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध

author img

By

Published : Mar 14, 2020, 1:05 PM IST

एसएमओ ओपी दहमीवाल ने बताया कि बच्चा इटली से आया है और खांसी जुकाम से पीड़ित था. इसलिए उस बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बच्चे की रिपोर्ट लैब में भेज दी गई है.

symptoms of corona virus seen in one year old child in fatehabad
क साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध

फतेहाबाद: कोरोना की लक्षण मिलने के बाद एक साल के बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. ये बच्चा बीती 1 मार्च को इटली से फतेहाबाद में अपने परिजनों के साथ आया था. एयरपोर्ट से यात्रियों की लिस्ट मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से इटली से आए कुल 11 लोगों को चेकअप के लिए बुलाया गया. जब इस बच्चे का चेकअप किया गया तो बच्चा खांसी जुकाम से ग्रस्त था. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.

बच्चा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

बच्चे की मां इस आइसोलेशन वार्ड में बच्चे के साथ भर्ती है. बच्चे के सैंपल लेकर लैब में भेज दिए गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि 3 दिन में कोरोना को लेकर लैब से रिपोर्ट आ जाएगी. जिसके बाद अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो बच्चे को आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया जाएगा और पॉजिटिव आने पर उसका इलाज शुरू किया जाएगा.

एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध

इटली से लौटा परिवार

मीडिया से बातचीत करते हुए अस्पताल के डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इटली से परिवार के साथ आया एक बच्चे को कोरोना होने का शक है. बच्चा खांसी और जुकाम से पीड़ित था. इसके बाद बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आती बच्चा आइसोलेशन वार्ड में रहेगा, रिपोर्ट आने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

वहीं इस मामले में नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के एसएमओ ओपी दहमीवाल ने बताया कि बच्चा इटली से आया है और खांसी जुकाम से पीड़ित था. इसलिए उस बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बच्चे की रिपोर्ट लैब में भेज दी गई है. रिपोर्ट आने में अभी तीन-चार दिन का समय लगेगा. अब तक बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.