ETV Bharat / state

फतेहाबाद लघु सचिवालय पर आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर की नारेबाजी

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:37 PM IST

फतेहाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Anganwadi Workers Protest in Fatehabad) कर जमकर नारेबाजी की. इस संबंध में वर्कर्स ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा.

Anganwadi Workers Protest in Fatehabad
फतेहाबाद लघु सचिवालय पर आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन

फतेहाबाद: फतेहाबाद लघु सचिवालय पर आंगनवाड़ी वर्कर ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वर्कर्स जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन पकाने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग कर रही हैं. उनका आरोप है कि सरकार उन्हें पर्याप्त भुगतान नहीं कर रही है, जिसके कारण वे भोजन बनाने में असमर्थ हैं.

ऐसे में वर्कर्स ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कच्चा राशन बांटने की अनुमति मांगी है. आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि एक गैस सिलेंडर 1 हजार एक सौ रुपए में उन्हें मिलता है, जबकि सरकार गैस सिलेंडर के भुगतान की एवज में केवल 400 रुपए दे रही है. ऐसे में वर्कर्स ने सरकार से गैस सिलेंडर का भुगतान बढ़ाने या उन्हें कच्चा राशन बांटने की अनुमति देने की मांग की है. इस संबंध में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने डीसी को मांग पत्र भी सौंपा है.

पढ़ें : फरीदाबाद कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन, एंटी करप्शन ब्यूरो के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

फतेहाबाद लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करने जिले भर से आंगनबाड़ी वर्कर्स पहुंची थी. उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. आंगनवाड़ी वर्कर का आरोप है कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से आग्रह करती हैं कि वह ग्राम स्तर पर जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करें और देखें कि आंगनवाड़ी केंद्र समाज के लिए कितने लाभदायक हैं.

पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में हरियाणा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था, बोले- फसलों के बाद अब नस्लों की लड़ाई

ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र कितना काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें राशन पकाने के लिए पूरे संसाधन नहीं दिए जा रहे हैं. 1100 रुपए के गैस सिलेंडर की जगह केवल 400 रुपए ही दिए जा रहे हैं. फतेहाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन के दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.