ETV Bharat / state

फतेहाबाद फर्जी पासपोर्ट मामले में दिल्ली से एक ही परिवार के 6 लोग गिरफ्तार

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पुलिस कर्मियों से मिलीभगत कर बाहरी लोगों के फर्जी पासपोर्ट (haryana fake passport case) बनाने के मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक ही परिवार के छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

fatehabad fake passport case
fatehabad fake passport case
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:51 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में पुलिस कर्मियों से मिलीभगत कर बाहरी लोगों के बनाए गए फर्जी पासपोर्ट (haryana fake passport case) के मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक ही परिवार के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में वर्ष 2020 में दो पुलिस कर्मियों सहित 23 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं थाईलैंड में गैंगस्टर काला राणा की गिरफ्तारी के बाद अब उसे फतेहाबाद लाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

पुलिस ने दिल्ली से जिन छह लोगों को काबू किया है उनमें वेस्ट दिल्ली निवासी संदीप सिंह, उसकी पत्नी अमनदीप कौर, संदीप का पिता सरदार सिंह, उसकी पत्नी नरेंद्र कौर, मनमोहन सिंह और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर शामिल हैं. इसी मामले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ पुलिस का वांटेड गैंगस्टर विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा को थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया है जिसे अब भारत लाने की कागजी कार्रवाई तेज हो गई है. काला राणा का पासपोर्ट भी हरियाणा के फतेहाबाद के फर्जी पते पर बना था.

ये भी पढ़ें- फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट हासिल करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, अब तक 22 गिरफ्तार

गौरतलब है कि वर्ष 2018 और 2021 में टोहाना से बने 70 पासपोर्ट की वैरिफिकेशन करवाई गई तो जांच में सामने आया कि 57 लोगों के पासपोर्ट फर्जी तरीके से बने थे. पुलिस ने 2020 में मामला दर्ज कर 23 लोगों को काबू किया था तो वहीं सितंबर 2021 में भी एक और मामला दर्ज किया गया था. इन पासपोर्ट को बनवाने के लिए आरेापियों द्वारा एक ही मोबाइल नंबर प्रयोग किया गया, केवल आधार कार्ड ही बदले जाते थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP

फतेहाबाद: टोहाना में पुलिस कर्मियों से मिलीभगत कर बाहरी लोगों के बनाए गए फर्जी पासपोर्ट (haryana fake passport case) के मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक ही परिवार के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में वर्ष 2020 में दो पुलिस कर्मियों सहित 23 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं थाईलैंड में गैंगस्टर काला राणा की गिरफ्तारी के बाद अब उसे फतेहाबाद लाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

पुलिस ने दिल्ली से जिन छह लोगों को काबू किया है उनमें वेस्ट दिल्ली निवासी संदीप सिंह, उसकी पत्नी अमनदीप कौर, संदीप का पिता सरदार सिंह, उसकी पत्नी नरेंद्र कौर, मनमोहन सिंह और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर शामिल हैं. इसी मामले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ पुलिस का वांटेड गैंगस्टर विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा को थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया है जिसे अब भारत लाने की कागजी कार्रवाई तेज हो गई है. काला राणा का पासपोर्ट भी हरियाणा के फतेहाबाद के फर्जी पते पर बना था.

ये भी पढ़ें- फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट हासिल करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, अब तक 22 गिरफ्तार

गौरतलब है कि वर्ष 2018 और 2021 में टोहाना से बने 70 पासपोर्ट की वैरिफिकेशन करवाई गई तो जांच में सामने आया कि 57 लोगों के पासपोर्ट फर्जी तरीके से बने थे. पुलिस ने 2020 में मामला दर्ज कर 23 लोगों को काबू किया था तो वहीं सितंबर 2021 में भी एक और मामला दर्ज किया गया था. इन पासपोर्ट को बनवाने के लिए आरेापियों द्वारा एक ही मोबाइल नंबर प्रयोग किया गया, केवल आधार कार्ड ही बदले जाते थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.