ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूल संघ ने लक्ष्मी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के समर्थन में सौंपा ज्ञापन, प्रशासन ने किया था सील

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:38 PM IST

शुक्रवार को सुबह हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया तथा एसडीएम सुरजीत नैन की अनुपस्थिति मे रीडर मुकेश कुमार ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा हिसार में बंद किए स्कूल को खोला जाए और सैकड़ों बच्चों के भविष्य और स्टाफ के सदस्यों से खिलवाड़ न किया जाए.

Laxmi Convent Public School
लक्ष्मी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद: हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ शाखा टोहाना के सदस्यों ने हिसार प्रशासन द्वारा लक्ष्मी कान्वेंट पब्लिक स्कूल को सील करवाने के विरोध में एसडीएम के रीडर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन दिया तथा स्कूल को जल्द खुलवाने की मांग की. स्कूल प्रबंधकों ने मामले की निदां करते हुए अध्यापक के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

लक्ष्मी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के समर्थन में सौंपा ज्ञापन, देखें वीडियो

ज्ञापन सौंपा

शुक्रवार को सुबह हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया तथा एसडीएम सुरजीत नैन की अनुपस्थिति मे रीडर मुकेश कुमार ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा हिसार में बंद किए स्कूल को खोला जाए और सैकड़ों बच्चों के भविष्य और स्टाफ के सदस्यों से खिलवाड़ न किया जाए.

स्कूल शिक्षक पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर किसी स्टाफ सदस्य से गलती भी हुई है तो इसमें अन्य बच्चों और अन्य स्टाफ सदस्यों की कोई दोष नहीं है. स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है. परीक्षा सत्र नजदीक होने के कारण बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है.

स्कूल खोलने की मांग
प्रदेश प्रवक्ता विनय वर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा हिसार के लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल को सील करना बेहद निराशाजनक है. प्रशासन को ऐसा करने की बजाए शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि आदमपुर के सरकारी स्कूल के छात्रों पर दो शिक्षकों पर छेड़छाड के आरोप लगाए जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया न की सरकारी स्कूल को बंद करने का काम किया गया, तो निजी स्कूल के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है. उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि हिसार के लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल को जल्द खोला जाए ताकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न हो.

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी का पार्लियामेंट्री सिस्टम और डेमोक्रेसी में विश्वास नहीं है क्या- विज

Intro:हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ टोहाना ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन। हिसार के निजि स्कूल में बच्चें के मुंह पर कालिख पोतने के मामलें मे प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में दिया ज्ञापन। मामले में शिक्षक के खिलाफ जांच करवाने के बाद कार्रवाई की उठाई मांग।Body:हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ शाखा टोहाना के सदस्यों ने हिसार प्रशासन द्वारा लक्ष्मी कान्ॅवेंट पब्लिक स्कूल को सील करवाने के विरोध में एसडीएम के रीडर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन दिया तथा स्कूल को जल्द खुलवाने की मांग की। स्कूल प्रबंधकों ने मामले की निदंा करते हुए अध्यापक के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। श्ुाक्रवार को सुबह हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया तथा एसडीएम सुरजीत नैन की अनुपस्थिति मे रीडर मुकेश कुमार ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा हिसार में बंदकिए स्कूल को खोला जाए और सैकड़ों बच्चों के भविष्य व स्टाफ के सदस्यों से खिलवाड़ न किया जाए। स्कूल शिक्षक पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए व उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर किसी स्टाफ सदस्य से गलती भी हुई है तो इसमें अन्य बच्चों व अन्य स्टाफ सदस्यों की कोई दोष नहीं है। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाईका नुक्सान हो रहा है परीक्षा सत्र नजदीक होने के कारण बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।

क्या कहते है प्रदेश प्रवक्ता -
प्रदेश प्रवक्ता विनय वर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा हिसार के लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल को सील करना बेहद रोशनजक कार्य है। प्रशासन को ऐसा करने की बजाए शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आदमपुर के सरकारी स्कूल के छात्रों पर दो शिक्षकों पर छेड़छाड के आरोप लगाए जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया न की सरकारी स्कूल को बंद करने का काम किया गया, तो निजी स्कूल के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि हिसार के लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल को जल्द खोला जाए ताकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न हो।Conclusion:बाईट -विनय वर्मा प्रदेश प्रवक्ता, हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ।
thambnail
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.