ETV Bharat / state

फतेहाबाद के 121 गांव बाढ़ से प्रभावित: बाईपास को बनाया जा रहा 'बांध', पानी निकासी के लिए की जा रही ड्रेन की खुदाई

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 5:31 PM IST

हरियाणा का सिरसा और फतेहाबाद जिला तो अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. घग्गर नदी के रौद्र रूप के चलते फतेहाबाद के 121 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

flood in fatehabad
flood in fatehabad

फतेहाबाद के 121 गांव बाढ़ से प्रभावित: बाईपास को बनाया जा रहा 'बांध'

फतेहाबाद: भारी बारिश के चलते एक बार फिर यमुना नदी और घग्गर नदी उफान पर है. जिसकी वजह से हरियाणा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. हरियाणा का सिरसा और फतेहाबाद जिला तो अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. घग्गर नदी के रौद्र रूप के चलते फतेहाबाद के 121 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन की टीम फतेहाबाद शहर को पानी से बचाने की जद्दोजहद में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हथिनी कुंड बैराज से बजी खतरे की घंटी, ढाई लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंचा पानी, सायरन बजाकर किया गया फ्लड घोषित

शहर और बाढ़ के पानी के बीच नेशनल हाईवे डिवाइडर बचा है. डिवाइडर टूटते ही शहर बाढ़ के पानी में डूब सकता है. इस डिवाइडर को मिट्टी, मिट्टी के कट्टे डालकर मजबूत किया जा रहा है. दूसरी तरफ खान मोहम्मद गांव में ड्रेन की खुदाई का काम जोरों पर चल रहा है. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद की चांदपुरा साइफन पर शनिवार सुबह तक 17 हजार 550 क्यूसेक पानी चल रहा था. इसके बढ़ने की संभावना है. बाढ़ का पानी फतेहाबाद बाईपास तक पहुंच गया है.

लगातार पानी खड़े होने के चलते पुल में पानी का रिसाव होने लगा है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी वाहनों का आवागमन पुल से बंद कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बेवजह घर से बाहर ना आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक फतेहाबाद बाईपास पर पानी लगातार बढ़ रहा है. इस बारे में ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर हेतराम सिंह ने बताया कि पुल के तरफ से पानी का रिसाव हो रहा है और पुल की मिट्टी निकल रही है. जिसके चलते अब भारी वाहनों के आवागमन के बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.