ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बारिश के बाद शहर की सड़कों पर भारी जलभराव, गड्ढों में फंसे वाहन

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:23 PM IST

फतेहाबाद में शुक्रवार को हुई बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

fatehabad water logging
गड्ढों में फंसे वाहन

फतेहाबाद: जिले में आज हुई बारिश के बाद शहर की सड़कों के हालात बद से बदतर हो गए. शहर की मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया जिसके कारण शहर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क पर बने गड्ढों के कारण सड़कों पर वाहन फंसे हुए नजर आए.

धर्मशाला रोड पर सड़क में बने काफी बड़े गड्ढे में मोटर साइकिल फंस गई. इसे निकालने के लिए मोटरसाइकिल चालक मशक्कत करता नजर आया. इसके बाद आस-पास के लोगों ने उसकी मदद कर मोटरसाइकिल को बाहर निकाला.

बारिश के बाद शहर की सड़कों पर भारी जलभराव, गड्ढों में फंसे वाहन

इसी तरह एक स्कूल बस गड्ढे में फंस गई. जिसे काफी लोगों ने धक्का मारकर गड्ढे से बाहर निकाला. सड़क पर जलभराव के कारण एक कार भी गड्ढे में जा फंसी, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इलाका निवासी विकास कुमार ने बताया कि हर बार बारिश के कारण शहर की सड़कों की यही हालात होती हैं लेकिन कई इलाकों में तो सड़क पर गड्ढे इतनी ज्यादा हैं कि वाहन चालकों का बारिश के समय वहां से गुजरना दूभर हो जाता है.

लोगों का कहना था कि हरियाणा में विकास के नाम पर अब यही बचा है. सरकारी कर्मचारी अपनी जेब भरने में लगे हैं और आम जनता की सुनवाई हो नहीं रही.

ये भी पढ़ें- नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.