ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा से राजस्थान की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ी 500 पेटी

author img

By

Published : May 31, 2021, 5:13 PM IST

Updated : May 31, 2021, 7:18 PM IST

फतेहाबाद पुलिस ने गांव खारा खेड़ी के पास एक कंटेनर को काबू कर उसमें से अवैध शराब(illegal liquor) का जखीरा बरामद किया है जिसमें अंग्रेजी शराब(English wine) की हजारों बोतलें हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Fatehabad police recovered Illegal liquor
लॉकडाउन के दौरान हरियाणा से राजस्थान की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ी 500 पेटी

फतेहाबाद: पुलिस ने लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान हरियाणा से राजस्थान ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने गांव खारा खेड़ी के पास एक कंटेनर को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 500 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने कंटेनर के चालक और उसके एक साथी भंवरलाल और अमराराम को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में 340 पेटी अवैध शराब बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वो एक रमेश नाम के व्यक्ति के कहने पर रेवाड़ी से राजस्थान के बीकानेर शराब लेकर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शराब को जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा से राजस्थान की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ी 500 पेटी

ये भी पढ़ें: ट्रक के अंदर इस जगह छुपाकर ले जा रहे थे लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब, पुलिसकर्मी भी चौंके

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने गांव खारा खेड़ी के पास एक कंटेनर को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो 500 पेटी यानी अंग्रेजी शराब की 6 हजार बोतल बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को काबू कर लिया है और उनके बयान के आधार पर रमेश नाम के व्यक्ति की तलाश की जा रही हैं. पुलिस के द्वारा इस मामले में एक्साइज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : May 31, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.