ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के पिता पर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज

author img

By

Published : May 21, 2019, 11:08 PM IST

Updated : May 22, 2019, 12:07 PM IST

कांग्रेस नेता जगजीत सिंह हुड्डा के अधेड़ पिता पर 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

इस कांग्रेस नेता के पिता पर लगा 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज

फतेहाबाद: कांग्रेस नेता जगजीत सिंह हुड्डा के पिता पर गंभीर आरोप लगे हैं. कांग्रेस नेता के पिता टेकचंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

टोहाना में एक व्यक्ति ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसकी 6 साल की बेटी घर पर अकेली थी. मौका देखकर टेकचंद उसके घर आया और उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया. आरोप है कि टेकचंद ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ की बात पीड़ित बच्ची ने अपने पिता को बताई. जिसके बाद पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में की.

कांग्रेस नेता जगजीत सिंह हुड्डा के पिता पर छेड़छाड़ का आरोप.

पुलिस ने कांग्रेस नेता के पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 354 और 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.




फतेहाबाद (हरियाणा) : 

हैडलाइन : कांग्रेस नेता के पिता पर लगा नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप,एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

एंकर : कांग्रेस नेता के पिता पर लगा नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप,एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, डीएसपी बोले- महिला थाना में आरोपी पर दर्ज किया गया है केस, पीडिता के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस  कर रही है जांच, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा आरोपी।

वॉइस : फतेहाबाद महिला थाना पुलिस ने कांग्रेस के युवा नेता के पिता के खिलाफ 6 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एफ आई आर दर्ज की है। कांग्रेस नेता के पिता के खिलाफ पीड़ित 6 साल की मासूम के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पीड़ित नाबालिग के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि टेकचंद नाम के एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। डीएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी टेकचंद के खिलाफ छेड़छाड़ करने और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि इस मामले में आरोपी टेकचंद कांग्रेस के युवा नेता जगजीत सिंह हुड्डा के पिता है मामले को राजनीतिक द्वेष और किसी तरह की अन्य रंजिश के नजरिया से भी देखा जा रहा है।

बाईट : दलजीत बेनीवाल, डीएसपी, फतेहाबाद।
Last Updated : May 22, 2019, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.