ETV Bharat / state

टोहाना में सीएम खट्टर का रोड शो, बोले- कांग्रेस की गलती से देश के तीन टुकड़े हुए

author img

By

Published : Apr 11, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 8:14 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों से चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर टोहाना में रोड शो किया. सीएम के साथ इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

सीएम मनोहर लाल खट्टर का रोड शो

टोहाना: मुखयमंत्री मनोहर लाल खट्टर का टोहाना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया. सीएम ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की प्रशंसा की. मनोहर लाल खटटर ने मंच से प्रदेशध्यक्ष सुभाष बराला जिन्दाबाद का खुद ही नारा लगवाया. वही लोकसभा प्रत्याक्षी सुनीता दुग्गल की प्रशंसा की.

सीएम मनोहर लाल खट्टर रोड शो की तैयारियां

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की गलती से देश के तीन टुकडे हो गए. हम आजाद नहीं हुए. देश में गरीबों के कल्याण करने वाले एक ही नेता नरेन्द्र मोदी हैं. वही सरकार की नीतियों का मंच से गुणगाण किया.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो के दौरान कांग्रेस को जमकर लताड़ा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस एएफएसपीए के कानून में बदलाव कर सेना को कमजोर करना चाहती है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर का रोड शो

इस मौके पर सभा स्थल के मंच पर जवाहर सैनी, वेद फुला जिला अध्यक्ष भाजपा, स्वतंत्र बाला पूर्व विधायक, बलवान चैयरमैन, सुनीता चौहान झज्जर से भी सभा में उपस्थित थे. रैली स्थल से रोड शो शुरू करने से पहले शहीद चौक पर मुखयमंत्री ने शहीदों को नमन किया. इसके बाद रोड शो शुरू किया गया. रोड शो की खुली गाडी में उनके साथ प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला, लोकसभा प्रत्याक्षी सुनीता दुग्गल मौजूद रहे.

Intro:मुखयमंत्री मनोहर लाल खटटर के टोहाना में रोड शो से पहले की तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है। शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुख्खदेव चौक को भी आकर्षक ढग से सजाया गया है।Body:यही वो जगह है जिसके नजदीक ही बाला जी हनुमान मन्दिर है जहां से लगती जगह पर मंच को तैयार किया जा रहा है। वो गाडी जिसमें मुखयमंत्री मनोहर लाल खटटर रोड शो करेगे उसे भी फुलों से सजाया गया है। बता दे कि सीएम मनोहर लाल खटटर इसी जगह से संबोधन के बाद रोड शो की शुरूवात करेगे इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए यह रोड फिर इसी जगह पर जानकारी के अनुसार समापन होगा। इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। Conclusion:TOHANA_HARYANA S NAVAL SINGH
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल - कट शॉट - शहीद चौक, बाला जी मन्दिर, तोरणद्वार, सभा स्थल, कार्यकर्ता, चौकसी में लगे सुरक्षा कर्मी
Last Updated : Apr 11, 2019, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.