ETV Bharat / state

हरियाणा में अब मरीज के परिजन खुद खरीद सकेंगे ऑक्सीजन, जानिए कैसे मिलेगा सिलेंडर

author img

By

Published : May 3, 2021, 7:42 PM IST

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में कोरोना मरीजों के लिए उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की अनुमती दे दी है. सीएम मनोहर लाल का कहना है कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. ऐसे में परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर बस एक पर्ची दिखाकर ऑक्सीजन सिलेंडर ले सकेंगे.

haryana patient family oxygen cylinders
हरियाणा में अब मरीज के परिजन खुद खरीद सकेंगे ऑक्सीजन

फतेहाबाद: सीएम मनोहर लाल कोरोना हालातों का जायजा लेने के लिए प्रदेशभर के जिलों में दौरा कर रहे हैं. सोमवार दोपहर को सीएम मनोहर लाल फतेहाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने फतेहाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी भी शामिल हुए. हालांकि मुख्यमंत्री को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल का भी दौरा करना था, लेकिन मुख्यमंत्री नागरिक अस्पताल नहीं गए.

परिजन भी ले सकेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर

बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर ऑक्सीजन लेने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसको लेकर उन्होंने आज निर्देश दिए हैं कि लोगों को व्यक्तिगत तौर पर भी ऑक्सीजन दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति डॉक्टर की पर्ची दिखाकर व्यक्तिगत तौर पर ऑक्सीजन ले सकता है.

सीएम मनोहर लाल ने आदेश दिया कि हरियाणा में अब मरीज के परिजन खुद खरीद सकेंगे ऑक्सीजन, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- पलवल के नागरिक अस्पताल में स्टाफ की कमी, खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर बदल रहे तीमारदार

दौरे से पहले कोरोना टेस्ट रोकने पर भड़के सीएम सीएम

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दौरे से पहले नागरिक अस्पताल मे कोरोना सैंपल करवाने के लिए आए लोगों को वहां से हटाने का मुद्दा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाई गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद के सीएमओ और एसएमओ को साफ तौर पर निर्देश दिए कि उनके दौरे को लेकर किसी को भी कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर वह पहले भी बयान दे चुके हैं और अब भी अपील करते हैं कि उनके दौरे को लेकर जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये पढ़ें- हरियाणा सरकार ने इस जिले का बढ़ाया ऑक्सीजन कोटा, मरीजों को नहीं होगी परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.