ETV Bharat / state

फंदे पर लटका मिला लड़के का शव, दो दिन पहले ही किराए पर लिया था कमरा

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 5:09 PM IST

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में एक लड़के ने सुसाइड कर लिया. युवक की लाश जिस कमरे से बरामद की गई है उसे दो दिन पहले ही उसने किराए पर लिया था.

Boy Dead Found In Fatehabad
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

फतेहाबाद: जवाहर चौक इलाके में एक लड़के की लाश उसके कमरे में लटकते हुए पाई गई (Boy Dead body Found In Fatehabad) है. युवक ने देर रात छत पर बने एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दी है. आत्महत्या के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम मौके पर पंहुची और मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस का कहना है कि जिस कमरे में युवक का शव मिला है, उस कमरे में शराब की बोतल भी मिली है. युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त नरेंद्र के रूप में हुई है. वह भिवानी का रहने वाला है. मकान मालिक को उसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है.

पुलिस की माने तो नरेंद्र दो दिन पहले ही फतेहाबाद के जवाहर चौक इलाके में किराए पर रहने के लिए आया था. वह मजदूरी करता था. गुरुवार रात काे उसने मकान के उपर के कमरे में फंदा लगा लिया. पड़ोस के लोगों की नजर लटकते शव पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-पलवल में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, परिवार ने लगाया धर्म परिवर्तन के लिए हत्या का आरोप

थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि नरेंद्र के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. परिजनों के आने के बाद आगामी कार्रवाई की. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम रखवा दिया है. शहर थाना प्रभारी सुुरेद्रा का कहना कि युवक परिजनों को सूचित कर दी गया है उसके बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.