ETV Bharat / state

CBSE 12वीं में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के छात्र ने किया जिला टॉप, हासिल किया इतने प्रतिशत अंक

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:40 AM IST

Updated : May 13, 2023, 9:51 AM IST

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में ग्रेटर फरीदाबाद के डीपीएस के छात्र मनोमय जैन ने पूरे जिले में टॉप (CBSE 12th Faridabad Topper) किया है. स्कूल के कई छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. छात्रों के बेहतर परिणाम आने पर स्कूल में ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया गया.

DPS Greater Faridabad Manomay
CBSE 12th Faridabad Topper

CBSE 12वीं में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के छात्र ने किया जिला टॉप

फरीदाबाद: सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के मनोमय जैन (कॉमर्स संकाय) ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है. इसी स्कूल की कॉमर्स संकाय की छात्रा विधि गुप्ता ने 99 प्रतिशत और अतरीजा गीताय ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.

जिला टॉपर मनोमय जैन पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरदीप जैन के बेटे हैं. मनोमय जैन सहित अन्य बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल के वाइस चेयरमैन रोहित जैन, प्रिंसिपल सुरजीत खन्ना ने ढोल-ताशों व मिठाई के साथ बच्चों की जीत का जश्र मनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि स्कूल ने 10 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर स्कूल को बेहतरीन तोहफा दिया है. रोहित जैन ने जहां बच्चों की उपलब्धि पर उनकी पीठ थपथपाई वहीं प्रिंसिपल सुरजीत खन्ना ने कहा कि एक बार फिर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर जिले का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें- CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट

दसवीं के परीक्षा परिणाम में सुहान गर्ग ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं वत्सल चौधरी ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, आध्या मिश्रा व टिशा बजरा ने 98.40 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान अपने स्कूल में हासिल किया है. स्कूल के वाइस चेयरमैन रोहित जैन व प्रिंसिपल सुरजीत खन्न ने बारहवीं व दसवीं कक्षा के अध्यापकों को भी बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें बधाई दी.

मनोमय जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल, अध्यापकों और अभिभावकों को दिया. उन्होंने कहा कि अपने पिता से उन्हें काफी प्रोत्साहन मिला है. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. केवल मेहनत ही सफलता का रास्ता सरल करती है. वे पढ़ाई के साथ-साथ डिबेट सहित अन्य गतिविधियों में भी भाग लेते थे, जिसके चलते अपनी अंदर छिपी हुई प्रतिभा भी उजागर हुई.

ये भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित, 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण, लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन

Last Updated :May 13, 2023, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.